Eros Times: हाथरस के थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस तथा एस.ओ.जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ वर्ष पूर्व थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत प्राचीन मन्दिर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा लूटी गई बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियों बरामद हुई।
अवगत कराना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व की रात्रि लगभग 02 बजे थाना सिकन्द्राराऊ के कस्बा पुरदिलनगर पर स्थित श्री ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर से अज्ञात बदमाशों द्वारा मन्दिर के पुजारी व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना कारित की गयी थी, जिसमे बदमाश मन्दिर में स्थापित चार बहुमुल्य अष्टधातु की मूर्तियों को लूट कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी कमल महेश्वरी पुत्र राजीव महेश्वरी निवासी मुख्य बाजार पुरदिलनगर थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर मु0अ0सं0 576/19 धारा 395 भादवि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना के सफलतापूर्वक अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमो का गठन किया गया था । टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त दिनांक 18.05.2021 को एसओजी टीम व थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में डेढ़ वर्ष पूर्व प्राचीन मन्दिर में हुई डकैती की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से प्राचीन मन्दिर से लूटी गई तीन बहुमूल्य मूर्तियां बरामद कर ली गई है तथा दो अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस भी बरामद हुए है ।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि वांछित अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा व पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिये उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रुपये के नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. प्रमोद जाटव पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मूर्ति वाली गली काली मन्दिर के पास लाला का नगला थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस । (उम्र 40 वर्ष)
2. आशिक उर्फ गुल्ला पुत्र बिलालुद्दीन निवासी बिसाना ओझा वाली रोड गम्भीर पट्टी थाना चंदपा जनपद हाथरस । (उम्र 22 वर्ष)
3.दीपू पुत्र खजान सिंह निवासी बिसाना मेन रोड थाना चंदपा जनपद हाथरस । (उम्र 21 वर्ष)
4. जावेद पुत्र इतवारी खां निवासी बिसाना थाना चंदपा जनपद हाथरस । (उम्र 22 वर्ष)
*बरामदगी का विवरण*-
1. श्री राधारानी जी की मूर्ति
2. श्री मुरली मनोहर कृष्ण जी की मूर्ति
3. श्री लड्डू गोपाल जी की मूर्ति
5. 02 अवैध तमंचे 315 बोर ,
6. 04 कारतूस, 315 बोर
7. एक खोखा कारतूस