Eros Times: नोएडा | के DND बॉर्डर पर लगा भीषण जाम ,किसान आज दिल्ली कूच करेंगे ,जिसको लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा सभी गाड़ियो को रोक कर चेक किया जा रहा है ,जिसके कारण कई किलोमीटर भीषण जाम लगा हुआ है,घंटे भर से सेकड़ो की सांख्य में वाहन जाम में फसे हुए है,लोगो को अपने ऑफिस और घरों में जाने आने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…