EROS TIMES: नई दिल्ली,- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज सभी 14 जिला कांग्रेस कमेटियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा की केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा गरीबों, वंचितों, दलितों सहित देश के करोड़ों लोगों के अधिकारों को संरक्षित करने के लिए संविधान बनाने वाले भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की संसद में अभद्र टिप्पणी कर पूरे को शर्मशार करने के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया और अमित शाह का पुतला भी फूंका ।
चॉदनी चौक संसदीय क्षेत्र में आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने हैदरपुर चौक, शालीमार बाग में, चॉदनी चौक जिला के अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली ने ओल्ड पुलिस चौकी, नबी करीम, बल्लीमारान में, उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र में करावल नगर जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज ने दरोगा चौक मार्केट, मैन चौक, बाबरपुर जिला के अध्यक्ष ने मौजपुर रोड़, रेड लाईट में, पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पटपड़गंज जिला अध्यक्ष ने त्रिलोकपुरी चौक 15 ब्लाक में, कृष्णा नगर जिला के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू ने बाबूराम स्कूल शाहदरा में, नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में करोल बाग जिला के अध्यक्ष मदन खोरवाल ने सिद्धार्थ होटल चौक पूसा रोड़ पर, नई दिल्ली जिला के अध्यक्ष विरेन्द्र कसाना ने रमा मार्केट मुनीरका अग्रवाल स्वीट में, उतर पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के रोहिणी जिला अध्यक्ष श्री इंद्रजीत शौकीन ने मंगोल पुर खुर्द रोहिणी में, किराड़ी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने नांगलोई रेलवे रोड़ मदर डेयरी कैंप -2 मुंडका में पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में तिलक नगर जिला अध्यक्ष धर्मपाल चंदेला ने सब्जी मंडी मादीपुर में, नजफगढ़ जिला अध्यक्ष सतबीर शर्मा ने पीपल चौक उत्तम नगर और दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र के महरौली जिला अध्यक्ष राजेश चौहान ने भूल भुलैया महरौली चौक और बदरपुर जिला के विष्णु अग्रवाल ने पीपल चौक खानपुर एमबी रोड़ पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किए।
आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए “अमित शाह माफ़ी मांगे, माफ़ी मांगे“, “दलितों का ये अपमान, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे“, “अमित शाह इस्तिफ़ा दो, इस्तिफ़ा दो“, “बीजेपी हाय-हाय“ नारे लगा रहे थे।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान पर प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी मांगे। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नही है | जब भाजपा ने अम्बेडकर का सार्वजनिक अपमान किया है, बाबा साहेब की फोटो के साथ खिलवाड़ करना करना भाजपा की मनुवादी सोच का परिणाम है। कहीं अम्बेडकर की मूर्ति गिराई जाती है, कहीं उनकी मूर्ति तोड़ी जाती है, उसी सोच के चलते अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान करते है। और इसी सोच के तहत भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है, लेकिन करोड़ों लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए संविधान को बदलने की ताकत किसी में नही है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता स्पष्ट खुले आम देश की जनता के सामने भाषण दे रहे थे कि अगर 400 पार हुए तो संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान के बाद भाजपा को समझ चुकी है कि उन्हें अम्बेडकर के खिलाफ बयानबाजी का खामियाजा उठाना पड़ेगा, क्योंकि अम्बेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है।