Eros Times: ग्रेटर नोएडा में भीषण हादसा तेज रफ्तार वाहन आपस में टकराए | हिंडन पल पर लगा लंबा भीषण जाम| मौके पर पहुंची पुलिस ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद वाहनों को रोड से हटाया व राहगीरों को जाम से मिली निजात |
अनियंत्रित होकर वाहन आपस में ही टकरा गए |वाहनों की रोड पर लगी लंबी कतार बड़ा हादसा होते हुए टला | किसी प्रकार की जनहानि नहीं वाहन हुए क्षतिग्रस्त ग्रेटर नोएडा के इको टेक थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव के पास हिंडन नदी पर हुआ हादसा |