प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होम्योपैथिक क्रांति 2023 का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने वाले युवा एवं सफल होम्योपैथिक चिकित्सको को देश के नामचीन व्यक्तियों के द्वारा यूथ आइकॉन एवं लेजेंड ऑफ यूथ आइकॉन से सम्मानित किया गया।
Eros Times: नोएडा |की उदीयमान युवा होम्योपैथी चिकित्सक डॉ प्रतीक्षा को लेजेंड आफ यूथ आइकॉन से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अश्वनी कुमार चौबे राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार, डा दिनेश शर्मा सदस्य राज्य सभा, ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, कपिल देव पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम, मदनलाल पूर्व सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम, कैलाश खेर विख्यात गायक, डा कुमार विश्वास विख्यात कवि, इंडियन आइडल के विजेता पवन दीप राजन के साथ अरुणिता कांजी लाल के द्वारा उदीयमान चिकित्सको को सम्मानित किया गया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए होम्योपैथी की उपयोगिता पर चर्चा की गई।
नोएडा में कार्यरत डा प्रतीक्षा को जर्मनी से आये विशेष अतिथि डा० सर्गेई वोरियानोव द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर लेजेंड ऑफ होम्योपैथी यूथ आइकन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।