लोकसभा में प्रधानमंत्री जी की कही गई मुख्य बातें-
-आखिर भूकंप आ गया। धमकी पहले सुनी थी
-कोई तो वजह होगी की धरती मां रूठी
-मैं सोच रहा था कि भूकंप क्यों आया
-स्कैम में भी सेवा का भाव देखने पर धरती रूठती है क्या -कांग्रेस ने बड़ी कृपा की लोकतंत्र बचाया
-1975 के आपातकाल में पूरा देश एक जेल बन गया था
-विपक्ष को लगता है आज़ादी एक परिवार ने दिलाई है
-पहले भी कमल था और आज भी कमल है
-पूरा देश एक परिवार के नाम कर दिया गया
-मल्लिकार्जुन खड़गे पर पीएम मोदी ने साधा सीधे निशाना कहा
-हम कुत्तों वाली परंपरा में पले बढ़े नहीं है।
-संसद में पहले कभी स्वच्छता पर चर्चा नहीं हुई
-विपक्ष को लगता है आज़ादी एक परिवार ने दिलाई है
– हमारी सरकार ने हर शक्ति को जोड़ा है
-नोटबंदी पर पहले दिन से ही सरकार चर्चा करने को तैयार है
-देश में संसाधन और संपदा की कमी नहीं थी
-लूट-खसोट से देश ऊंचाई पर नहीं पहुंचा
-कांग्रेस को देश की नहीं चुनाव की चिंता
-चर्चा की बजाय विपक्ष टेलीविज़न पर बाइट देने में व्यस्त थे
-गांधी ने आज़ादी से पहले स्वच्छता की बात की थी
-जनहित में अच्छे फैसले लेने की दिशा में काम जारी
-नोटबंदी से देश में बदलाव आया है
-विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा से बचती रही
-भ्रष्टाचार की शुरूआत नगद से होती है
-पीएम ने कहा कि मैं गरीबों के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।
-गरीबों के हक का पैसा आपको लौटाना होगा
-मुझे चुनाव नहीं देश की चिंता है
-पहले लोग कहते थे कर्ज लो घी पियो
-संसद में पहले कभी स्वच्छता पर चर्चा नहीं हुई
-विपक्ष को लगता है आज़ादी एक परिवार ने दिलाई है
– हमारी सरकार ने हर शक्ति को जोड़ा है
-नोटबंदी पर पहले दिन से ही सरकार चर्चा करने को तैयार है
-चर्चा की बजाय विपक्ष टेलीविज़न पर बाइट देने में व्यस्त थे
-गांधी ने आज़ादी से पहले स्वच्छता की बात की थी
-जनहित में अच्छे फैसले लेने की दिशा में काम जारी
-नोटबंदी से देश में बदलाव आया है
-विपक्ष नोटबंदी पर चर्चा से बचती रही
-भ्रष्टाचार की शुरूआत नगद से होती है
-पीएम ने कहा कि मैं गरीबों के लिए लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।
-गरीबों के हक का पैसा आपको लौटाना होगा
-देश में संसाधन और संपदा की कमी नहीं थी
-लूट-खसोट से देश ऊंचाई पर नहीं पहुंचा
-कांग्रेस को देश की नहीं चुनाव की चिंता
-मुझे चुनाव नहीं देश की चिंता है
-पहले लोग कहते थे कर्ज लो घी पियो
यह भी पढे़ं: लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक था सरकार का बड़ा फैसला
-कालेधन को लेकर सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से हमने एसआईटी बनाई
-बेनामी संपत्ति पर काफी कठोर कानून बना है
-बेनामी संपत्ति पर चाहें तो सीएम के सलाह ले लें
-मनरेगा में 1035 बार बदले गए नियम
-मनरेगा में इतने बदलाव क्यों किए गए
-नोटबंदी में ईमानदारी और भ्रष्टाचार की लड़ाई थी
-काले धन पर कई देशों से समझौते किए गए