Eros Times: कहानी एक ऐसी माँ की है जिसने अपनी दो बेटियों के साथ घर से छोटा सा केक का बिज़नेस शुरू किया, फिर अपने जुनून और कठिन परिश्रम से उसे जीवीपी क्रिएशंस के रूप में स्थापित किया। प्रीति ने शुरुआत अपने परिवार और मित्रों के लिये केक बनाने से की, धीरे धीरे उसे ऑर्डर्स मिलने लगे। उसे इतनी सराहना व प्रोत्साहन मिला कि वो मज़बूती से अपने कदम आगे बढ़ाने लगी । उसकी बेटियों ने उसका भरपूर साथ दिया और जीवीपी क्रिएशंस को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में जुट गई। इन माँ बेटियों की जोड़ी ने अपनी मेहनत , दृढ़ संकल्प व परफेक्शन के बूते दिल्ली एनसीआर में अपनी एक जगह बनाई है ।
ये डिजानर केक , कस्टमाइज केक, कप केक, डेजर्ट टेबल, केक पॉप, रिटर्न फेवर, हैंपर्स, बटर कुकीज से लेकर होममेड चाकलेट तक सब कुछ कस्टमाइज्ड करते है , सभी डेसर्ट्स – एगलेस और सिर्फ ऑडर्स पर तैयार किये जाते हैं | स्वक्षता प्रीमियम क़्वालिटी के मैटेरियल में कोई समझौता नहीं किया जाता | अपने केक्स डेसर्ट्स के द्वारा सभी के विशेष अवसरों पर मीठी मुस्कान बनकर उनकी खुशियों में शामिल होते हैं |
@gvp_creation पर आप उनके काम की झलक देख सकते हैं | ये जोड़ी महिला सशक्तिकारण का एक सच्चा उदाहरण है | कहते हैं ना कि जहाँ चाह वहाँ राह||