नोएडा : सेवाकर आयुक्तालय नोएडा के अधिकारियो एवं आई0 सी0 ए0 आई0 नॉएडा चैप्टर के संयुक्त प्रयास से जीo एसo टीo माइग्रेशन के बारे मे आई0 सी0 ए0 आई0 ऑडिटोरियम सेक्टर १२ नोएडा मे
एक सेमीनार का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नॉएडा ब्रांच के चैयरमेन सी0 ए0 अतुल अग्रवाल द्वारा की गई|
इस अवसर पर मनमोहन सिंह आयुक्त सेवाकर नोएडा ने भी जीo एसo टीo माइग्रेशन से सम्बंधित मामलो से जुडी जानकारी दी तथा जो भी माइग्रेशन से सम्बंधित समस्याओ के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और उपस्थित सदस्यो की शंकाओ दूर करने का आश्वाशन दिया। सेवाकर आयुक्तालय की टीम द्वारा इस बारे मे एक पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन भी दिया गया। तथा एक जीo एसo टीo माइग्रेशन केंद्र भी इस्थापित किया गया जिसका मुख्या उद्देश्य सेवा कर दाताओ को जीo एसo टीo माइग्रेशन सरल एवम आसान करना है |
इस मौके पर सी0 ए0 टोनी गर्ग सेकेरेट्री, सी0 ए0 संजय शर्मा चेयरमैन CICASA, सी0 ए0 प्रवीण सिंघल वाईस चेयरमैन,सी0 ए0 गौरव अग्रवाल प्रवक्ता ,सी0 ए0 गिरीश नारंग मेम्बर,सी0 ए0 सुधीर कुमार मेम्बर, मीरा किशोर ब्रांच हेड|
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…