नोएडा; दिनांक 29.05.2017, दिन सोमवार को नोएडा आई0सी0ए0आई0 के नोएडा शाखा परिसर (पी-19,द्वितीय तल, सैक्टर-12, नौएडा फोन नः 0120-4280419) में जी0एस0टी0 सहायता डेस्क का शुभारम्भ शाखा के चेयरमैन सी0ए0 अतुल अग्रवाल, सी0आई0सी0ए0एस0ए0 चेयरमैन सी0ए0 संजय शर्मा जी के द्वारा किया गया। जी0एस0टी0 सहायता डेस्क शाखा में दोपहर 2ः00 बजे से सांय 5.30 बजे तक कार्यशील रहेगी। जिसमें आम नागरिक एवं जिनको जी0एस0टी0 के बारे में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, नोएडा शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं। उनके सवालों और समस्याओं की सहायता के लिए उपयुक्त समय पर जी0एस0टी0 विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। यह सेवा केन्द्र 30 सितम्बर 2017 तक कार्यशील रहेगी।
सीए तनुज, सीए पवन, सीए गिरीश, सीए गौराव, सीए प्राविन, सीए सुधीर मीरा किशोर, आदि व्यक्ति उपस्थित रहें।