
Eros Times: दिल्ली-एनसीआर हरे कृष्ण ग्रुप पटपड़गंज द्वारा प्लेटो पब्लिक स्कूल में एक भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 1000 से अधिक लोगों को कृष्ण शरणम् गच्छामि का संदेश दिया गया। इंग्लैंड से इस्कॉन के ग्रुप परम पूज्य श्री ल भक्ति विकास स्वामी महाराज जी ने अपने प्रवचन में बताया कि भागवत गीता एक मात्र उपाय है समाज एवम विश्व के कल्याण एवम मानव के लिए शांति एवम प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए ।हरे कृष्ण ग्रुप का यह वार्षिक आयोजन है,
इस आयोजन के आयोजक समिति के सदस्य सी एस रशिम गुप्ता जी एवं सी ए राजेश वर्मा जी एवं अनुराग गुप्ता जी, श्रीमती अनु ने साथ हीं यह घोषणा किया की यहां के स्थानीय लोगों के लिए साप्ताहिक प्रवचन एवम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जोकि लोगों के आध्यात्मिक प्रगति में सहायक होगा।