नयी दिल्ली: ईस्ट आफ कैलाश स्थित आर्य आडोटोरियम में अलरोज एविएशन इंस्टीट्यूट के तत्वाधान में,दिल्ली फैशन व दिल्ली किड्स फैशन शो का भव्य व शानदार आयोजन उक्त संस्था के निर्देशक व संस्थापक मिस अल्मास सोनी व अभिषेक सोनी की सरपरस्ती में और मशहूर अभिनेत्री सिमरन के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अल्मस सोनी ने हमें बताया कि उक्त शो में 200 से अधिक बच्चों और 200 से अधिक मॉडलों के फैशन शो व शानदार प्रदर्शन से वातावरण में रोमांस पैदा कर समां बांध दिया तो वहीं शो में 1000 से अधिक दर्शकों ने भाग लेकर ग्लैमर व स्टाइल तथा संगीत का जम कर लुत्फ उठाया।
अल्मास व अभिषेक सोनी ने बताया कि विजेताओं को ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया गया तो वहीं वीआईपी मेहमानमीडिया पार्टनर्स और गिफ्टिंग पार्टनर्स मयरा फैशन बैग,पूजा स्नैक्स व मेकअप आर्टिस्ट यशिका मेक ओवर की मौजूदगी भी अहम रही।उक्त” इवेंट दिल्ली फैशन और दिल्ली किड्स” दो फेजेस में संपन्न हुई।
दिल्ली फैशन सेगमेंट में मॉडल्स ने एथनिक वियर, वेस्टर्न वियर,फ्यूजन वियर के लेटेस्ट कलेक्शन को प्रदर्शित किया व मॉडल्स ने रैंप वॉक किया।दिल्ली किड्स फैशन सेगमेंट में तो छोटे-छोटे फैशनपरस्तों ने अपने क्यूट और ट्रेंडी आउटफिट्स से जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।विजेताओं को सिमरन कौर ने ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया तो वहीं विमानन प्रशिक्षण में अपनी उत्कृष्टता व कौशल के लिए विख्यात “अलरोज एविएशन इंस्टीट्यूट” ने उक्त इवेंट का आयोजन कर एक नया फलसफा अपने नाम लिख लिया।डीजवैल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण शर्मा,संजय जैन सहित तमाम गणमान्यअतिथियों व ग्लैमर जगत की मानी जानी हस्तियों की मौजूदगी ने तो आयोजन को सफलता के क्षितिज को चूमने को विवश कर दिया।कार्यक्रम के अंत में,मिस अल्मस सोनी व अभिषेक सोनी ने सभी आंगतुकों व अतिथियों का शुक्रगुजार अदा किया।