नई दिल्ली, इरोस टाइम्स। गूगल सर्च इंजन तो जैसे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कुछ भी जानना, पूछना हो तो गूगल कर लो और अपनी सारी जिज्ञासाएं शांत कर लो। स्कूल-काॅलेज के प्रोजेक्ट से लेकर ‘अंडे कैसे उबालें’ तक गूगल सभी के हर डाउट्स को क्लीयर करता है। लेकिन गूगल के पास कुछ हिडन ट्रिक्स भी है, जो कि हम नहीं जानते।
# Google Pacman:
google.com पर ‘Google Pacman’ सर्च करें और खेलें।
# Zerg Rush:
गूगल सर्च बाॅक्स पर ‘Zerg Rush’ टाइप करने पर ‘O’ दिखाएगा। मजेदार बात ये है कि इसे हरेक पर तीन बार ‘O’ को किल कर सकते हैं।
# Do a Barrel Roll:
सर्च बाॅक्स में ‘Do a Barrel Roll’ या ‘z or r twice’ टाइप करें जिससे वेबपेज रोटेशन करता है।
# Play Breakout:
गूगल इमेजेस पर जाएं और Atari Breakout सर्च कर एंजाॅय करें।
# Google Sphere:
सर्च बाॅक्स में ‘Google Sphere’ टाइप करें और ‘I’m feeling lucky’ पर क्लिक करें।