रियो ओलिंपिक 2016 के वुमन्स बैडमिंटन के फाइनल में भारत की पीवी सिंधु को हराने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन इन दिनों भारत में हैं। वे प्रो-बैडमिंटन लीग खेलने के लिए यहां आई हुई हैं। हाल ही में मारिन ने खुलासा करते हुए बताया है कि रियो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ही उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिला। जबकि उनसे हारने वाली सिंधु पर भारत में इनामों की बारिश हो गई थी।
गोल्ड जीतकर भी सिंधु के मुकाबले गरीब रहीं मारिन…
– ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर भारत की पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश हो गई थी।
– सिंधु को नकद इनाम के अलावा, लग्जरी कार, जमीन और कई एंडोर्समेंट ऑफर मिले।
– वहीं रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन की लाइफ भी इस इवेंट के बाद बदल गई लेकिन उतनी नहीं जितना सिंधु की।
– मारिन की बात करें तो 23 साल की इस स्पेनिश प्लेयर को गोल्ड जीतने के बाद केवल 94000 यूरो (करीब 68 लाख रुपए) ही मिले।
– कैरोलिना को सिंधु का करीब 10 प्रतिशत ही इनाम मिला। जबकि उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।
– सिंधु के मेडल जीतने के बाद उनके कोच पी. गोपीचंद को भी बहुत कुछ इनाम में मिला था।
– वहीं जब इस बारे में मारिन के कोच रिवाज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई इनाम नहीं मिला।
– सिंधु को नकद इनाम के अलावा, लग्जरी कार, जमीन और कई एंडोर्समेंट ऑफर मिले।
– वहीं रियो में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन की लाइफ भी इस इवेंट के बाद बदल गई लेकिन उतनी नहीं जितना सिंधु की।
– मारिन की बात करें तो 23 साल की इस स्पेनिश प्लेयर को गोल्ड जीतने के बाद केवल 94000 यूरो (करीब 68 लाख रुपए) ही मिले।
– कैरोलिना को सिंधु का करीब 10 प्रतिशत ही इनाम मिला। जबकि उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।
– सिंधु के मेडल जीतने के बाद उनके कोच पी. गोपीचंद को भी बहुत कुछ इनाम में मिला था।
– वहीं जब इस बारे में मारिन के कोच रिवाज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें कोई इनाम नहीं मिला।