अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता केंद्र के अंतर्गत पांचवे ग्लोबल पत्रकारिता समारोह का मारवाह स्टूडियो में भव्य रूप से उदघाट्न किया गया। समारोह का उदघाट्न करते हुए अध्यक्ष संदीप मारवाह ने कहा 12 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है और हमारा यही उद्देश्य है कि हम इस समारोह के जरिए प्रेम, शांति व एकता पूरे विश्व में स्थापित करें। समारोह के उद्घाटन के अवसर पर वेनेज्यूएला के राजदूत नेजमेद्दीन लखाल, टयूनिशिया के राजदूत अगस्टो मोनटेल, राजनीतिज्ञ व नई दुनिया के एडिटर शाहिद सिद्दकी, अमर उजाला के वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव एडिटर उदय कुमार, फिल्मी पत्रकार व समीक्षक तरन आदर्श उपस्थित हुए।
नेजमेद्दीन लखाल ने संदीप मारवाह को इस समारोह के धन्यवाद दिया और कहा पत्रकार का काम पूरे देश को सच्चाई से अवगत कराना होता है। मीडिया बहुत ही विशाल है और पत्रकारिता बहुत ही क्रियेटिव कार्य है। अगस्टो मोनटेल ने कहा पत्रकारिता पैशन से भरा हुआ नोबल जॉब है क्योंकि पत्रकार ही समाज को सच्चाई से अवगत कराता है। शाहिद सिद्दकी ने कहा दुनिया में कई तरह के समारोह आयोजित किए जाते हैं लेकिन पत्रकारिता के लिए इस तरह का समारोह सराहनीय है, मैं संदीप मारवाह को शुभकामनांए देता हूं जिन्होंने इस तरह का समारोह आयोजित किया। मेरा मानना यही है हमारी फिल्में पूरे देश को आपस में जोड़ती है, फिल्में भी पत्रकारिता से अलग नहीं है। फिल्में किसी भी देश के लिए एक राजदूत का काम करती है। उदय कुमार ने कहा अगर लोकतन्त्र को जिंदा रखना है तो अच्छी पत्रकारिता का होना बहुत आवश्यक है जिसमें प्रेम शांति व एकता की बहुत अधिक आवश्यकता है। पत्रकारिता एक पेशा नहीं है बल्कि एक मिशन है सोसायटी को बदलने का। जिसमें आजकल सोशल मीडिया बहुत बड़ा हाथ निभा रहा है।
समारोह के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने बताया कि यह समारोह 12 से 14 फरवरी तक चलेगा और इसमें विश्व के 30 अलग अलग देशों से जैसे म्यांमार, अर्जेटिंना, साउथ अफ्रीका, कोलम्बिया, भूटान, बांग्लादेश, रशिया, वेनेज्यूएला व टयूनिशिया के अधिकारी भाग ले रहे हैं तथा भारत के सभी राज्यों से पत्रकारिता से जुड़े हुए लोग भाग लेगें। तीन दिवसीय ग्लोबल पत्रकारिता समारोह के पहले दिन पेटिंग प्रदर्शनी, बुलेटिन व पोस्टर रिलीज, जर्नलिज्म पर कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। अंत में संदीप मारवाह ने आए हुए सभी अतिथियों को इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर की आजीवन सदस्यता प्रदान की।