
Eros Times: गाज़ीपुर जमानिया कोतवाली क्षेत्र के जमानिया-धरम्मरपुर सेतु से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। आसपास मौजूद मल्लाहों ने काफी मशक्कत के बाद युवती को बचा लिया। पुलिस ने युवती का नाम, पता दर्ज कर उसके परिजनों के साथ उसे घर भेजा। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने घर से जमानिया-धरम्मरपुर सेतु पर पहुंची। रेलिंग पर चढ़ कर गंगा नदी में कूद गई। आसपास के लोगों ने युवती को गंगा में छलांग लगाते देखा। इसके बाद सेतु पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस आरक्षी नरसिंह यादव ने कोतवाली में घटना की सूचना दी। युवती को बचाने के लिए गंगा तट पर पहुंचे। मल्लाहों से युवती को बचाने के लिए कहा। दो नावों से युवती को खोजने निकले मल्लाहों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला। इसके बाद आरक्षी प्रिया और बिंदु ने युवती को उपनिरीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश पर अन्य लोगों कि सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाॅ. रविरंजन ने युवती का इलाज किया। उन्होंने बताया कि ऊपर से कूदने की वजह से युवती सदमे में है।प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि युवती गंगा नदी में कूद गई थी। पुलिस की तत्परता से मल्लाहों की सहायता से बचा लिया गया है। परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार से किसी बात को लेकर युवती नाराज थी। जांच की जा रही है।