Eros Times: गाज़ीपुर सेवराई स्थानीय गांव के किसान के पुत्र निखिल सिंह ने अण्डर-17 के नेशनल वॉलीबॉल गेम में अपना जगह बनाकर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन किया है। अपने लाल के चयन से ग्रामवासी ही नहीं पूरे जनपद में हर्ष व्याप्त है।सेवराई गांव निवासी किसान कमलेश सिंह एवं रीता सिंह के पुत्र निखिल सिंह ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अण्डर 17 के नेशनल वॉलीबॉल गेम में जगह बनाया। जम्मू कश्मीर प्रान्त में 31 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक नेशनल गेम होगा। 27 अक्टूबर को निखिल जम्मू कश्मीर के लिए रवाना होगे। निखिल का पढ़ाई लिखाई के साथ बचपन से ही वॉलीबॉल खेल की तरफ रुझान था। उनके इस तन्मयता को देखते हुए परिजनों ने उत्साहित करते हुए पूरे मनोयोग से खेलने की प्रेरणा दी। परिजनों का सहयोग मिलते ही निखिल के हौसले बुलन्द हो गये और जनपद में चयन हुआ। अपनी प्रतिभा के बल पर वाराणसी मण्डल में अपना जगह बना लिया। इसके बाद निखिल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह उत्तरोत्तर आगे बढ़ता रहा। वाराणसी मण्डल के बाद लखनऊ में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए गोरखपुर मण्डल के देवरिया स्पोर्ट्स कालेज में अपना जगह बना लिया। जहाँ खिलाडियों के सुविधा व भोजन का प्रबन्ध सरकार स्वयं करती है। कालेज में कड़ी मेहनत के बल पर डेढ़ साल बाद नेशनल वॉलीबॉल गेम के लिए चयनित होकर परिजनों सहित जनपदवासियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दिया। नेशनल वॉलीबॉल गेम में बेहतर प्रदर्शन के बाद देश व विदेश में भी खेलने का मौका निखिल को मिलेगा। नेशनल वॉलीबॉल गेम में चयन की सूचना मिलते ही स्वजनों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया तथा सभी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…