
Eros Times: नोएडा: सत्यम स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में मास मीडिया के छात्राओं द्वारा “गरबा नाईट” का धूम धाम से आयोजन किया गया । गरबा के इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पारंपरिक गरबा ,डांडिया डांसऔर लाइव संगीत आदि का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्नेह सिंह, चेयरपर्सन, एस जी आई , डॉ. बिनीता अग्रवाल, प्रिंसिपल, एस सी ई ; एससीई; प्रियंका सरकार, एचओडी, एसजेएमसी; मिस, प्रीती गोयल , एच ओ डी ,एस सी ई ने द्वीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
कार्यक्रम में डॉ स्निग्धा वर्धन, सुश्री चारु अहलूवालिया, अनुष्का शर्मा आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन पुरष्कार वितरण और धन्यवाद् ज्ञापन से हुआ।
बेस्ट अटायर की विजेता काजल रही , बेस्ट वाक की विजेता जानवी रही और ग्रुप डांस में प्रथम स्थान पर जानवी,शिवानी,प्रिया, स्वाति,प्रीति आदि शामिल थे।