नोएडा: बहुजन समाज पार्टी नोएडा विधान सभा के प्रत्याशी पं. रवि कान्त मिश्रा ने आज सेक्टर-5, 9, 10 झुग्गी झोपडी, 25 फुटा कॉलोनी, गंगा शॉपिंग काम्प्लेक्स सेक्टर-29, ब्रह्मपुत्रा शॉपिंग काम्प्लेक्स सेक्टर-29, बहलोलपुर गांव और सेक्टर 78 की सोसाइटीज का सघन दौरा किया और बहुजन समाज पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह रवि कान्त ने नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से जनता को संबोधित किया। गंगा शॉपिंग में व्यापारियो को संबोधित करते हुए रवि कान्त ने कहा कि बसपा सरकार ने हमेशा व्यापारियो के हितो की बात की है और बहन जी की सरकार में हमेशा उनको सुरक्षित महसूस हुआ है। और आज व्यापारी वर्ग पूरी तरह डरा हुआ है क्योकि आये दिन व्यापारियो के साथ घटनाये होती रहती है। कभी उनके साथ लूट हो जाती है तो कभी उनको धमकियाँ मिलती है। और अगर कोई व्यापारी उनका साथ देने से मना कर देता है तो उसके साथ अत्याचार होता है। और वर्तमान केंद्र सरकार ने तो व्यापारियो को धोखेबाज तक घोषित कर दिया। उनके द्वारा जमा की गयी गाढ़ी कमाई को काला धन घोषित कर दिया। न जाने कितने छोटे-मोटे व्यापारी घर से बेघर हो गए और देश के प्रधानमंत्री जी के कानो तक जू नहीं रेंगी। इस दौरान सभी व्यापारियो ने कहा कि वे लोग इस बार भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएंगे और एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया और पूर्ण आश्वासन दिया की पूरा व्यापारी वर्ग इस बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को ही जिताकर लखनऊ भेजने का काम करेंगे।
इस मौके पर सोनी नागर, सिकंद, नंदन बलकोटी, राजीव गुलाटी, सूंदर नागर, विकास थौड़ी, विशाल, राजेश, रमेश तोमर, राकेश सलीन, रावत जी, मुन्नी पंडित, मुकेश शर्मा, लीलू पंडित, अमित शर्मा, दीपू प्रधान, गुरुवचन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सोनू शर्मा, रतिराम शर्मा, शिवदत्त शर्मा, ईश्वर शर्मा, ओमी शर्मा, विजय शर्मा, राम कुमार त्यागी, सत्यप्रकाश त्यागी, देवेंद्र शर्मा, राजू शर्मा, विजय शर्मा, रतिराम शर्मा, गुरुवचन शर्मा, हरौला से यगदत्त शर्मा, मांगेराम शर्मा, ईश्वर शर्मा, रामआसरे शर्मा, मुकेश शर्मा, जगदीश शर्मा, सुनील शर्मा, अनिल शर्मा सहित हज़ारो लोग उपस्थित थे।
लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन
EROS TIMES: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान और सम्मान को नकारने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर कांग्रेस के झूठे आरोपों का…