यूपी क्राफ्ट मार्ट ए-161 सेक्टर 136 नोएडा में गॉधी शिल्प बाजार का प्रमुख सचिव रजनीश दूबे ने किया उद्घाटन
यूपी क्राफ्ट मार्ट ए-161 सेक्टर 136 में यूपी हैण्डक्राफ्ट डेवलपमेन्ट एण्ड मार्केटिंग कारपोरेशन लि0 द्वारा विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आगामी 31 मार्च तक आयोजित होने वाले गॉधी शिल्प बाजार को पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव डा0 रजनीश दूबे के द्वारा विधिवत रूप फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करते हुये गॉधी शिल्प बाजार का उद्घाटन किया गया। उसके उपरान्त उन्होनें आयोजित गॉधी शिल्प बाजार में विभिन्न प्रदेशों से आये शिल्पियों के द्वारा लगाये गये स्टालों का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी शिल्पियों को आश्वस्त भी किया कि आयोजित होने वाले इस बाजार में उन्हें अधिकतम सुविधा प्रदान कराने का प्रयास किया जायेगा।
उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख सचिव श्री दूबे ने जानकारी देते हुये बताया कि गॉधी शिल्प बाजार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करना एवं उनके हस्तशिल्प को बिक्री कराया जाना है। यह कार्यक्रम पूर्णतः शिल्पकारियों के लिये कल्याणकारी एवं उनके विकासार्थ आयोजित किया गया है। श्री दूबे ने बताया कि हस्थशिल्पियों को निशुल्क स्टाल प्रदान की जायेगी और उन्हंे आने जाने का यात्रा भत्ता भी उपलब्ध कराया जायेगा। आयोजित गॉधी बाजार मेले में विभिन्न प्रान्तों के कुशल कारीगरों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि आयोजित इस बाजार में प्रदेश भरों के चिकन, ब्रास, बुड, सिल्क साड़ी, टेराकोटा, जरी-जरदौजी, कारपेट, लेदर गुड्स, मेटल क्राफ्ट, काष्ठ कला, वेंत व बॉस शिल्प, फुलकारी, ट्रायवल ज्वैजरी, कलात्मक खिलौने, जामदानी, पैथनी, मिनिचेयर पेंटिंग, हैंडब्लाक प्रिन्टिंग, सिरामिक्स, लेदर क्राफ्ट, मारवल, पाटरी, बॉधनी, कलात्मक चूडि़यॉ, कलमकारी प्रिन्ट आदि का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा। जनपद एवं उसके आस-पास के ग्राहक सीधे इस आयोजन का लाभ उठाकर उचित दरों पर हस्तशिल्प का सामान खरीद सकते है।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आयोजित हस्थ शिल्प प्रर्दशनी के आयोजन से जनपद वासियों एवं आस पास के जनमानस को लाभ होगा और वह अन्य प्रदेशों में तैयार हस्थशिल्प सामान खरीद सकेगें। इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग मेरठ मण्डल राधेश्याम मिश्रा, विशेष सचिव अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग पवन अग्रवाल, सहायक आयुक्त उद्योग जीपी गोस्वामी, उपायुक्त बुलन्दशहर शिशिर कुमार, अन्य अधिकारी गण एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।-राकेश चौहान सूचनाधिकारी।