Eros Times: नोएडा शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से CIPL फाउंडेशन के सहयोग से,”स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल”, गांव सर्फाबाद सेक्टर 73, नोएडा में एक नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई । इस प्रशिक्षण केंद्र पर स्कूल के बच्चों के अलावा गांव के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके माध्यम से बच्चों का तकनीकी ज्ञान का स्तर बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ स्कूल के ही बच्चों के हाथों फीता काट कर किया गया। बच्चों के द्वारा फीता काटने से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा।
CIPL फाउंडेशन के संस्थापक विनोद कुमार ने कहा कि आज की बदलती दुनिया में टेक्नोलॉजी का उपयोग करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। खासकर शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके हम विद्यार्थियों को काफी स्मार्ट और हुनरमंद बना सकते हैं।
स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल की प्रबंधक कुशुमलता शर्मा ने कहा कि CIPL फाउंडेशन ने उनके स्कूल में “कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र ” खोलकर स्कूल के बच्चों के लिए तरक्की का एक नया रास्ता खोल दिया है। स्कूल की प्रधानाचार्य रूबी चौहान ने अनुशासन के साथ कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में बच्चों को समझाया।
इस मौके पर CIPL फाउंडेशन के मैनेजर योगाचार्य बृजेश शुक्ला ने बच्चों को योगध्यान कराया और स्वास्थ्य एवं शिक्षा के महत्व को समझाया । इस अवसर पर नीरज कुमार सिंह, डाक्टर प्रेम प्रकाश,कमलेश तिवारी, रमेश दायमा, CIPL फाउंडेशन टीम के सहयोगी सदस्य तथा तरुण जी, दीपक जी व स्वामी रामकृष्ण परमहंस पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थिति रहे।