Eros Times:
अमरदीप दैनिक ने मनाई अपनी 14वां सालगिरह
मुंबई। चौदा वर्ष पूर्व अमरदीप दैनिक की शुरूवात की गई थी, और गुरुवार 12 जनवरी 2023 को मुंबई के कांदिवली स्थिति राघूलीला लीला मॉल के सेठिया बैंक्वेट में मनाया गया अखबार का 14वां वर्धापन दिन। आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री रामकुमार पाल जी की सहायता से महाराष्ट्र भर से चुने गए 100 से अधिक समाज सेवी, व्यापारी, पुलिस कर्मी, वकील, संपादक, पत्रकार, डॉक्टर, फिल्म एवं संगीत क्षेत्र से जुड़ी व्यक्ति विशेष को महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फिल्म, टेलीविजन से जुड़ी हस्तियां, डॉक्टर्स इंजीनियर, कला जगत, संपादन, पत्रकारिता, न्यायिक व्यस्था से जुड़े लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान श्री रामकुमार पाल जी एवं पुनीत ईसार जी द्वारा निर्मित नाटक रामायण का पूर्व दर्शन उपस्थित मेहमानो के सामने प्रस्तुत किया गया। संपादन क्षेत्र में अपने निरपक्ष संपादन एवं पत्रकारिता के लिए दै. मुंबई हलचल समाचार पत्र के संस्थापक संपादक जनाब दिलशाद एस. खान साहेब को महाराष्ट्र गौरव अवॉर्ड श्री पुनीत इस्सर जी, संगीतकार श्री दिलीप सेन जी एवं श्री अभिजीत राणे जी के हाथों से दिया गया। दिलशाद एस. खान साहेब के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी प्रकोष्ठ उत्तर मुंबई गुजराती विभाग के संयोजक एवं तारा माँ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मेश जोशी को उनके महिला सशक्तिकरण के कार्यों के लिए, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री अजय दुबे जी को अपने नारी सीक्षा के कार्यों के लिए, नारी सम्मान संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुंदरी ठाकुर जी, पी. वी लीगल के एडवोकेट श्रीमती स्वाति पंड्या जी को विवाहों के विलय को बचाने के लिए और तुलसी आर्ट गैलरी के संचालक श्री यश जोशी जी को अपने राज्य राजस्थान की पौराणिक कला को घर घर पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।