
फोर्टिस केंद्रीकृत एंबुलेंस सर्विस नंबर 9009001050 लॉन्च
Eros Times: दिल्ली/एनसीआर: फोर्टिस हैल्थकेयर ने अपनी हैल्थकेयर इमरजेंसी सेवाओं को मजबूत बनाने के इरादे से भारत के सबसे बड़े इमरजेंसी रिस्पॉन्स नेटवर्क RED.Health के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के चलते, किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के दौरान, ट्रॉमा और असामयिक मौतों की घटनाओं को कम करने के लिए न्यूनतम रिस्पॉन्स समय में संपूर्ण इमरजेंसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस गठबंधन के दायरे में दिल्ली/एनसीआर स्थित में फोर्टिस अस्पतालों की 7 शाखाओं को शामिल किया गया है। रैड हैल्थ (RED.Health) इन सेवाओं के लिए 10 समर्पित जीपीएस-आधारित एडवांस लाइफ सपोर्ट ((ALS)) एंबुलेंसों के अलावा, एनसीआर में 30+ वाहनों का एक स्वतंत्र बेड़ा भी तैनात करेगी।

इसके चलते, दिल्ली-एनसीआर में कहीं भी ये एंबुलेंस करीब 10 से 30 मिनटों में ये एंबुलेंस जरूरतमंद मरीज़ों तक पहुंच सकेंगी। इन एंबुलेंसों की सेवाएं लेने के लिए फोर्टिस केंद्रीकृत एंबुलेंस सर्विस नंबर 9009001050 से संपर्क किया जा सकता है। आपातकालीन कॉल्स के बाद, एंबुलेंस एलॉकेशन के लिए 2 से 5 मिनट का समय लगेगा और मरीज़ों तक ये 10 से 30 मिनट के अंदर पहुंच जाएंगी। इसके अलावा, रैड हैल्थ बेहतर तालमेल के लिए प्रत्येक अस्पताल में एक सहायक (concierge) का भी बंदोबस्त करेगी। इस सिलसिले में आयोजित समारोह में फोर्टिस हैल्थकेयर और RED.Health से जुड़े कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित थे।
इस गठबंधन के बारे में, अनिल विनायक, ग्रुप सीओओ, फोर्टिस हैल्थकेयर ने कहा, ”फोर्टिस के पास दिल्ली/एनसीआर में 9 अस्पतालों का सबसे व्यापक नेटवर्क है जो किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए प्रशिक्षित मैनपावर, मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित है तथा मेडिकल प्रोटोकॉल्स का अनुपालन सुनिश्चित करता है। अब रैड हैल्थ के साथ भागीदारी के चलते, जरूरतमंद मरीज़ कुछ मिनटों के अंदर फोर्टिस इमरजेंसी में पहुंच सकते हैं। चाहे दुर्घटना हो या हार्ट अटैक, स्ट्रोक या अन्य कोई इमरजेंसी, उन्हें मेडिकल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध करायी जा सकेंगी। गोल्डन आवर के दौरान, समय पर मेडिकल केयर मिलना काफी महत्वपूर्ण होता है। यह गठबंधन दिल्ली/एनसीआर में समय पर इमरजेंसी केयर उपलब्ध कराने की राह में मौजूदा कमियों को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

प्रभदीप सिंह, फाउंडर एवं सीईओ, RED.Health ने कहा, ”RED.Health में हम, बेंगलुरु तथा हैदराबाद जैसे महानगरों में अपने सफल और समय पर मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स प्रदान करने वाले मॉडल को लेकर गौरवान्वित हैं। देश में आपातकालीन स्थितियों के मामले में हमारे रिस्पॉन्स तथा विशेषज्ञता के चलते फोर्टिस जैसी हॉस्पीटल श्रंखला ने अपने इमरजेंसी रिस्पॉन्स मामलों के लिए हमें चुना है। RED.Health में हम अस्पतालों के इमरजेंसी रिस्पॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का पूरा दायित्व संभालते हैं और हम शहर में अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स की हमारी जिम्मेदार तथा प्रशिक्षित टीम हमारी जीवन-रक्षक क्षमताओं का परिचय देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपेक्षाओं अधिक कुशल सेवाएं प्रदान कर पूरे शहर में बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
RED.Health ने हाल में RED एंबुलेंस के तहत् चार बिज़नेस वर्टिकल्स शुरू किए हैं जिनमें RED एयर गार्डियन, RED असिस्ट, RED प्रायोरिटी क्लीनिक्स, RED एकेडमी शामिल हैं, और साथ ही, एक टैक्नोलॉजी सेंटर – RED ऍज भी स्थापित किया जा रहा है जो मौजूदा टैक्निकल सपोर्ट को और मजबूत बनाने के साथ-साथ सभी नए बिज़नेस वर्टिकल्स के लिए नए प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर काम करेगा। कंपनी ने किसी भी आपातकालीन घटनास्थल तक 15 मिनट के अंदर पहुंचने का संकल्प जताया है और यह देशभर में अपने नेटवर्क में विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है।