श्री श्याम फाल्गुन द्वादशी महोत्सव (फूलों की होली)
सनातन धर्म मंदिर, सैक्टर-19, नोएडा में श्री श्याम प्रेमीजन
एवं श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें
दशम श्री श्याम फाल्गुन द्वादशी महोत्सव के बारे में प्रेस को जानकारी दी गई। संजय
बाली संरक्षक ने बताया कि निरंतर श्याम फाल्गुन द्वादशी महोत्सव पिछले दस वर्षो से
निरंतर किया जा रहा है और इस बार बड़े ही धूमधाम के साथ 10वें वर्ष का कार्यक्रम
मनाया जायेगा। जो 9 मार्च 2017 (गुरूवार) सायं 6-30 बजे से प्रभु इच्छा तक चलेगा।
जिसमें परम श्रदेय श्री सुरेश चन्द गुप्ता जी का स्नेह व अशीर्वाद प्राप्त होगा। प्रसिद्व
श्याम सुरीले के मुख से भजनों की श्याम होगी। जिसमें चमल लाल गर्ग व सविता राघव
प्रसिद्ध कलाकार मेरठ के द्वारा श्री श्याम खाटू के भजनों व होली के गीतों के साथ इस
कार्यक्रम शुभआरंभ होगा। मथुरा वृन्दावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं
परम्परागत नृत्य, महाराष के साथ होली में फूलों के होली का आनंद लेंगे।
टी.एन. गोविल जी ने कहा कि इस आयोजन में भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, केसर
ठण्डाई, छप्पन भोग, व भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा। गरिमामयी उपस्थिती
हमारे क्षेत्रीय सांसद व केन्द्र में मंत्री डा. महेश शर्मा जी अपना अशीर्वाद व होली की
शुभकामनायें देंगे। मुख्य यजमान क्षेत्रीय विधायक श्रीमती विमला बाथम जी एवं पंकज
सिंह प्रदेश महामंत्री भाजपा, यजमान डा. अरूण शंकर राय (डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर
विभाग), श्री टी.बी. मिश्रा (आयकर विभाग) उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की सोभा
बढायेंगे व भक्तजनों के साथ होली खेलेंगे।
इस आयोजन में नोएडा के सभी संम्भ्रान्त नागरिको का पूर्ण सहयोग व अशीर्वाद प्राप्त
होता है। इस आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित है। मुख्य रूप से उपस्थित टी.एन
गोविल, सुधीर मित्तल, संजय बाली, अल्पेश गर्ग, रामकुमार शर्मा, राजीव गर्ग, विपिन
बंसल, सुषील भारद्वाज, मुकेश शर्मा, अभिमन्यु जिन्दल, मित्रा शर्मा, अनिल गुप्ता आदि
संस्था के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…