
Eros Times: नोएडा | शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म और एंटरटेनमेंट ने दो दिन के लिए मीडिया उत्सव (MEFT 2.0) का आयोजन किया, जिसमें देशभर से दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस फेस्ट का उद्देश्य स्टूडेंट्स को एक ऐसा प्लॅटफॉम देना था जहा वो अपनी योग्यता और रूचि का प्रदर्शन खुल के कर सकें।यह उत्सव एक वार्षिक कला का संगम है, जहां कलाकार मिलकर अपनी योगिता और हुनर का दम सबको दिखते हैं और यह समारोह एहम मुद्दों पर विशेष एक्सपर्ट्स के साथ आयोजित ज्ञानवर्धन वर्कशॉप्स और कला के रंगारंग कार्यकर्मों से भरा होता हैं , जिसमें लोकप्रिय लोगों का समर्थन शामिल हैं।
इसमें सिनेमा, फोटोग्राफी, मीडिया, डिजाइन, एनीमेशन और सामाजिक पहुंच की हर रचनात्मक क्षेत्र में शानदार पुरस्कारों के साथ प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

उत्साह से भरा दो दिनों के मेले ने एक मंच प्रदान किया, जहां छात्रों ने खुदको आत्मविश्वास से भरा पाया फिर चाहे नुक्कड़ नाटक हो या शेरो शायरी हर फनकार का इस मंच ने खुल कर स्वागत किया
पैनल चर्चाओं से लेकर साकारात्मक कार्यशालाओं तक, यह घटना विचारों और आकांक्षाओं का संगम स्थल बन गई जिसे विकसित भारत की बुनियादी शुरुवात के तौर पे भी देखा जा सकता है। मेले के समापन के साथ, हमें युवा भारत की एक नयी पहचान का उद्धरण मिलता हैं जो जोशीला भी हैं और हुनरबाज़ भी।