नोएडा। Eros Times: कोविड महामारी के कठिन समय में नोएडा के सेक्टर -34 की फेडरेशन आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के सभी कर्मचारियों को कोविड-19 की किट का वितरण किया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने बताया कि मैक्सिम स्पेशलिटी केमिकल्स प्राo लिo के निदेशक संजीव जैन के सहयोग से सेक्टर-34 की 14 सदस्य आरडब्ल्यूए के माध्यम से सेक्टर के समस्त सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर व माली आदि को कोरोना किट दी गईं। इन लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई।
आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि समस्त कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर, फेश शील्ड, पीपीई किट आदि प्रदान किए गए हैं यह लोग हम सबकी सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं हम सब का भी फर्ज बनता है कि इनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखे ।