गौतमबुद्धनगर, इरोस टाइम्स: ग्राम हजरतपुर एवं बौड़ाकी में 400 केवीए की विद्युत लाईन का कार्य किया जाना विगत छः माह से किसानों के धरने के कारण प्रभावित था। जिला प्रशासन के प्रयास एवं किसानों द्वारा दिये गये सहयोग से सम्बन्धित लाईन पर कार्य स्थानीय किसानों के द्वारा फीता काटते हुये आरम्भ कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के द्वारा किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया और किसानों को शॉल उढ़ाकर उनका सम्मान किया तथा किसानों को विद्युत लाईन से फसलों को होने वाली क्षति के मुआवजे के चेक भी किसानों को वितरित किये।
जिलाधिकारी सिंह ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के विकास में किसानों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, और उनके सहयोग के बिना क्षेत्र का विकास सम्भव नही है। अतः सभी किसान भाई क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित चलायी जा रही विकास योजनाओं में सहयोग करें, ताकि उनके क्षेत्र का विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। हजरतपुर व बौड़ाकी गॉव में 400 केवीए की विद्युत लाईन के विगत दस माह से अवरोधित कार्य को आज किसानों के द्वारा अपनी स्वेच्छा के आधार पर कार्य को आरम्भ कराया गया है, उसके लिए सभी किसान धन्यवाद के पात्र है। डीएम ने कहॉ कि विद्युत लाईन का कार्य एक सप्ताह के भीतर विभागीय अधिकारियों के द्वारा पूर्ण कर लिया जायेगा और इस विद्युत लाईन से संचालित होने पर विद्युत आपूर्ति में बहुत अधिक स्थानीय नागरिकों एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में किसानों, प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के बीच त्रपक्षीय वार्ता के दौरान किसानों के द्वारा जो सहयोग दिया गया है, वह एक सराहनीय कार्य है। डीएम ने इस अवसर पर किसानों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जिन किसानों की जमीन विद्युत लाईन के नीचे आने से प्रभावित हुई है उसका नियमों के तहत यथाशीघ्र प्रक्रिया के माध्यम से उनका मुआवजा दिलाया जायेगा।
उन्होने यह भी कहा कि ग्राम हजरतपुर एवं बौड़ाकी के किसानों की समस्याओं एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पूर्ण रूप प्रदान करने के उद्देश्य से एक गॉव अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा एक गॉव उपजिलाधिकारी दादरी को गौद दिया गया है। अतः सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के द्वारा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सांमजस्य स्थापित करते हुये वहॉ पर विकास योजनाओं का पूर्ण लाभ प्रदान किया जायेगा, और किसानों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का प्रमुखता के साथ निस्तारण करने की कार्यवाही सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा की जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के सबसे बजुर्ग किसान के माध्यम से विधिवत् रूप से फीता काटकर विद्युत लाईन का अवरोधित कार्य आरम्भ किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने किसानों का आहवान करते हुये कहा कि जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाने में किसानों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः किसान इस महत्व को समझे और शान्ति व्यवस्था बनाने में पुलिस विभाग का सहयोग करें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग की ओर से किसानों की समस्याओं का निस्तारण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशा0 कुमार विनीत, उपजिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस पी0के0 सिंह, प्राधिकरण के अधिकारी गण, विद्युत ट्रांसमिशन के अधीक्षण अभियन्ता मौ0 इरशाद तथा ग्राम के गणमान्य किसानों के द्वारा भाग लिया गया।