नई दिल्ली/ EROS TIMES : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) किसी तरह के ऑनलाइन उपकरण से नहीं जुड़ सकता और कांग्रेस गुजरात चुनाव में हार के लिए पहले से ही बहाना ढूंढने के लिए इसके कल ब्लू टूथ से जुड़े होने का आरोप लगाये। मोदी ने आज यहां एक चुनावी सभा में देश भर से कांग्रेस के सफाये की चर्चा करते हुए यह भी कहा कि पार्टी राहुल गांधी के कारण चुनाव हारी है पर कोई बोलता नहीं क्योकि एक टोली है जो परिवार बचाओ अभियान में लगी है। मणिशंकर अय्यर के माथे पर मटकी फोड दी गयी है।
उन्होंने कहा कि हर बार गुजरात चुनाव में जीत की उम्मीद में नये कपड़े सिला लेने वाले कांग्रेस के नेताओं ने कल चुनाव के पहले घंटे में ही इवीएम को लेकर हल्ला शुरू कर दिया। उनको देख कर दिल्ली में बैठे पार्टी के दरबारी भी चिल्लाने लगे। पर यह सब हार से पहले का बहाना है। अगर पांच प्रतिशत भी बुद्धि हो तो बात समझ में आती है इवीएम को किसी भी ऑनलाइन उपकरण से नहीं जोड़ा जा सकता। पर कांग्रेस के लोग इसके ब्लू टूथ से जुड़े होने की बात को लेकर हल्ला मचा रहे थे।
ज्ञातव्य है कि पोरबंदर की दो बूथों पर कांग्रेस के ऐसे आरोपों की आयोग ने कल जांच करायी थी और बाद में पाया गया था कि यह ब्लू टूथ दरअसल बसपा प्रत्याशी के चुनाव एजेंट के फोन के सिग्नल के चलते था।