दवाओं की टेस्ट रिपोर्ट में भी कहीं नहीं लिखा कि यह दवाइयां नकली हैं – सौरभ भारद्वाज

भारतीय जनता पार्टी और एक आधिकारिक कार्यालय की मिली भगत से जनता में नकली दवाइयों का झूठ फैलाया गया

दवाई की टेस्ट रिपोर्ट में कहा गया NOT OF STANDARD QUALITY, जिसका कारण DISSOLUTION बताया गया है , यानी की दवा का पेट में घुलना

केंद्र सरकार एवं सभी राज्यों के अस्पतालों में भी इन्हीं कंपनियों द्वारा दवाइयां सप्लाई की जाती हैं

समय-समय पर दवाइयां की जांच करना एक सामान्य प्रक्रिया है जो लगातार चलती रहती है

सीपीए के आंकड़ों में भी 2022-23 में 281 में से 12 सैंपल और 2023-24 में 651 में से 20 सैंपल सही नहीं पाए गए थे, और ये सामान्य प्रक्रिया है

सभी दवाओं में जी साल्ट होना चाहिए, वही उपलब्ध था , कोई और साल्ट या कोई नक़ली साल्ट नहीं था

2019 में भी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा ने दिल्ली में जहरीला पानी होने का झूठा फैलाया था

एक बार फिर आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए भाजपा दिल्ली में जहरीली दवाइयों का झूठ फैला रही है

Eros Times: दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि बीते दिनों मीडिया के माध्यम से यह खबर हमें पता चली कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें लिखा था कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयों में से कुछ दवाइयां अपने तय मानको के अनुसार ठीक नहीं पाई गई I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, हालांकि इस खबर की जानकारी मुझे विभाग द्वारा आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई, मुझे भी यह खबर मीडिया के माध्यम से पता चली I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से जारी गई की गई इस सूचना के अनुसार दिल्ली सरकार के तीन अलग-अलग अस्पतालों जिनमे इहबास अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल एवं लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल शामिल हैं, इन अस्पतालों से लगभग 43 अलग-अलग दवाइयां के नमूने जांच के लिए लिए गए थे और इन 43 दवाइयों में से पांच दवाइयां के नमूने तय मानक के अनुसार नहीं पाए गए I 

मंत्री सौरव भारद्वाज ने पत्रकारों के सामने उप राज्यपाल कार्यालय से जारी की गई रिपोर्ट की प्रति दिखाते हुए कहा, कि आप सभी लोग इस रिपोर्ट को पढ़ सकते हैं और इसमें साफ तौर पर लिखा है कि जो 43 अलग-अलग दवाइयां के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से पांच दवाइयां के नमूने अपने तय मानकों के अनुसार नहीं पाए गए हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस पूरी जांच रिपोर्ट में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है कि यह दवाइयां नकली हैं या जहरीली हैं, स्प्यूरियस दवा है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत सारे न्यूज़ चैनलों और अखबारों में यह खबर दिखाई गई, कि यह दवाइयां नकली है, जबकि आधिकारिक तौर पर ऐसा नहीं दिखाया जा सकता I क्योंकि यह दवाइयां नकली नहीं है I उन्होंने कहा कि इसमें न्यूज़ चैनल और अखबारों की भी कोई गलती नहीं है क्योंकि अनाधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी और एक संविधानिक कार्यालय के जो अधिकारी खबर प्लांट करते हैं, उनके द्वारा लगातार इस बात को कहा गया कि जांच में दवाइयां नकली पाई गई है  जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं था I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि उपराज्यपाल महोदय के कार्यालय से सीबीआई को दी गई विजिलेंस की वह रिपोर्ट को जब मैंने पढ़ा और इस संबंध में मैंने अपने कुछ जानकार फार्मासिस्ट और डॉक्टर से बात की तो बेहद ही हैरान करने वाले तथ्य सामने निकलकर आए I उन्होंने कहा जैसा कि आप खुद देख सकते हैं कि इस रिपोर्ट में लिखा हुआ है NOT OF STANDARD QUALITY अर्थात यह रिपोर्ट भी इस बात को सत्यापित करती है, कि यह दावा नकली नहीं है I उन्होंने कहा कि किसी भी दवा को नकली तब कहा जा सकता है, जबकि जिस कंपनी द्वारा दवाई खरीदी जा रही है उस कंपनी द्वारा दवाई ने बनाकर किसी फर्जी कंपनी द्वारा दवाई बनाई जा रही हो या फिर जिस बीमारी के लिए वह दवाई ली गई थी या तो वह बीमारी ठीक ना हो या फिर और अधिक बढ़ जाए I परंतु इन दवाओं के संबंध में ऐसा कोई मामला नहीं है I 

उप राज्यपाल महोदय के कार्यालय से विजिलेंस विभाग को भेजी गई रिपोर्ट पत्रकारों के समक्ष पढ़ते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक जिन दवाइयां के मानक गलत बताए गए हैं उन दवाइयां के नाम इस प्रकार से हैं….

1) Pantoprazole Gastro Resistant Tablets IP 40mg

2) Amlodipin Tablets IP 5mg

3) Levetiracetam Tablets IP 500mg

4) Cephalexin Capsules IP 500mg

5) Dexamethasone Tablets IP 4mg

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक ही सभी दवाइयां के जो पाए गए मानक बताए गए हैं वह सभी तय मानकों के लगभग आसपास ही हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार की जांच कोई पहली बार नहीं हुई है I पुराने समय में भी हमेशा से इस प्रकार की जांच दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जाने वाली दवाइयां के संबंध में होती रही है और हर जांच में कुछ ना कुछ दवाइयां तय मानकों के अनुसार थोड़ा बहुत ऊपर या नीचे पाई जाती है I परंतु इसका यह बिल्कुल भी अर्थ नहीं बनता कि वह दवाइयां नकली हैं या जहर है I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी दवाइयां में उपचार के लिए जो मुख्य चीज होती है, उसे चिकित्सा विज्ञान की भाषा में सॉल्ट कहा जाता है I हर एक दवाई में अपना एक सॉल्ट होता है I पैंटोप्राजोल दवाई में डाले जाने वाले साल्ट का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा की इस दवा में 40 मिलीग्राम सॉल्ट होना चाहिए, परंतु उपराज्यपाल महोदय की जांच में इस दवाई के भीतर 42.34 मिलीग्राम सॉल्ट पाया गया I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहली बात तो यह सिद्ध होती है कि जो सॉल्ट इस पैंटोप्राजोल में होनी चाहिए थी, वह इसमें मौजूद है और दूसरी बात यह है कि चिकित्सा विज्ञान में ही इस बात को भी कहा गया है, कि एक दवाई के जो तय मानक हैं वह अपने तय मानक से 10% ऊपर या 10% नीचे हो सकते हैं, इस अवस्था में मरीज को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा की तय मानक से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे डिसॉलूशन ( घुलना) जो समस्या चिकित्सा विज्ञान के अनुसार बताई गई है वह केवल और केवल इतनी है की जो दवाई यदि उसका डिसोल्यूशन 25% खराब आता है तो वह जहां पेट में घूमने के लिए 30 सेकंड लेती है, वह 30 सेकंड की जगह 38 सेकंड में पेट में खुलेगी, अर्थात मात्र 8 सेकंड देरी से पेट में खुलेगी I परंतु मरीज को किसी प्रकार का कोई खतरा कोई परेशानी इस दवाई से नहीं होगी। जिन दवाइयों से सैंपल तय मानक के नहीं पाये गये , उनके से ज़्यादातर डिसॉलूशन टेस्ट की वजह से फेल हुए हैं। किसी भी सैंपल में नक़ली साल्ट या ख़राब साल्ट नहीं पाया गया है । 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा समाज में फैलाए जा रहे इस झूठ तंत्र पर पलटवार करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन कंपनियों की दवाइयां दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक के अनुसार सही नहीं पाई गई, ऐसा नहीं है कि यह कंपनियां सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार के लिए ही दवाइयां बनती हैं I इन्हीं कंपनियों के द्वारा केंद्र सरकार के अस्पतालों में और भाजपा शासित राज्यसरकार के अस्पतालों में भी दी जाती है I यदि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दी जा रही है दवाइयां नकली है, तो इस प्रकार से केंद्र सरकार के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयां और भाजपा शासित अन्य राज्यों के अस्पतालों में दी जा रही दवाइयां भी नकली हैं I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने अपने स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों से इस संबंध में बात की तो यह बात सामने आई की दवाइयां की टेस्टिंग कोई पहली बार नहीं हुई है यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो लगातार होता रहता है और ऐसा केवल दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार और अन्य राज्यों के अस्पतालों में भी यह प्रक्रिया की जाती है और सामान्य तौर पर हर अस्पताल में किसी न किसी दवाई के मानक तय मानक से थोड़ा बहुत ऊपर नीचे मिल जाते हैं I 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कभी भी कोई दवाई अपने तय मानक के अनुसार गलत पाई जाती है, तो सामान्य तौर पर उस दवाई को वितरण से रोक दिया जाता है और उस दवाई का पूरा का पूरा लॉट कंपनी को वापस किया जाता है और कंपनी का पेमेंट रोक दिया जाता है I साथ ही साथ कंपनी को सही मानक की दवाई दोबारा से भेजने के लिए कहा जाता है I उन्होंने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है जो दिल्ली एवं अन्य राज्यों के सभी अस्पतालों में अपनाई जाती है I उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है, यदि ऐसा होता तो केंद्र सरकार की प्रक्रिया में तथा अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभाग में भी इस प्रक्रिया में उन कंपनियों को जिनकी दवाइयां के मानक गलत पाए गए, उन्हें ब्लैक लिस्ट या बंद करने का प्रावधान होना चाहिए था I परंतु ऐसा कोई प्रावधान न तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में है और ना ही किसी अन्य राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय में है I 

सीपीए द्वारा पूर्व में की गई कुछ दवाइयां की जांच का ब्यौरा देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जब मैंने सीपीए से इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्होंने मुझे बताया कि सन 2022-23 में 281 सैंपल लिए गए जिसमें 12 दवाइयां के सैंपल तय मानक के अनुसार नहीं पाए गए, इसी प्रकार 2023-24 में 651 सैंपल उठाए गए जिसमें 20 सैंपल तय मानकों के अनुसार ठीक नहीं पाए गए I 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से दिल्ली की जनता को इस बात के लिए निश्चिंत कर देना चाहता हूं, कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में जो दवाइयां मिल रही हैं ना तो वह नकली हैं और ना ही वह जहरीले है I उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी द्वारा केवल और केवल दिल्ली की जनता के बीच एक भ्रम एक झूठ फैलाया जा रहा है I मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह बिल्कुल उसी प्रकार से है जिस प्रकार से 2019 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में एक झूठ फैलाया था कि दिल्ली का पानी जहरीला है I परंतु एक भी भारतीय जनता पार्टी का नेता दिल्ली छोड़कर नहीं गया I इसी जहरीले पानी को पिता रहा और चुनाव हारने के बाद दिल्ली का पानी अपने आप ठीक हो गया I उन्होंने कहा की एक बार फिर से आगामी चुनाव को प्रभावित करने के लिए और दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस प्रकार का झूठा दिल्ली की जनता के बीच फैलाया जा रहा है I

  • admin

    Related Posts

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    EROS TIMES:  दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 47 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 132 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 126 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 124 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 112 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 123 views
    एमिटी विश्वविद्यालय में स्वस्थ रहने के लिए छात्रों ने किया फिट इंडिया वॉक