EROS TIMES: ईएमसीटी (इथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के सदस्यों ने डॉ कर्णिका तिवारी को सम्मानित किया जो मिसेज़ इंडिया की विजेता है और साथ साथ स्त्री रोग विशेषज्ञ भी है। गौतम बुद्ध नगर की डॉ कर्णिका तिवारी भारत की पहली प्रैक्टिसिंग गायनेकोलॉजिस्ट हैं जिन्होंने राजस्थान के रणथंभौर में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में अन्य सभी प्रतियोगियों को हराकर मिसेज इंडिया 2022-23 का खिताब जीता है।
ईएमसीटी संस्था की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि डॉ कर्णिका जिन्होंने पूरे देश में गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन किया और हम सभी का सम्मान बढ़ाया है। डॉ कर्णिका महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण है जिन्होंने अपने प्रोफेशन लाइफ के साथ साथ अपनी प्रतिभा को भी नया आयाम दिया और यह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायी है।
मिसेज़ इण्डिया डॉक्टर कर्णिका तिवारी ने ईएमसीटी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि वह इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने पर बहुत गर्व महसूस करती और वह अन्य महिलाओं को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए अपने मंच का उपयोग करने के लिए दृढ़ संकल्पित है साथ ही साथ उन्होंने ईएमसीटी के सामाजिक कार्यों से बहुत प्रभावित है और वह ईएमसीटी के अच्छे कार्यों में सहियोग भी करेंगी।
आज ईएमसीटी टीम से प्रियंका सिंह , भुवंजीत कौर, अमित गिरी, इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।