भोपाल, इरोस टाइम्स: एमपी में बिजली इस बार फिर 9.48 फीसदी महंगी हो गई। घरेलू बिजली दरों में 7.8 फीसदी का इजाफा हुआ। 200 यूनिट बिजली खपत करने पर हर महीने अन्य चार्ज मिलाकर बिल तकरीबन 1155 रुपए आता था। नए टैरिफ के अनुसार इतनी ही खपत पर 7.82 फीसदी इजाफा हो गया है। अब हर महीने सभी चार्ज मिलाकर करीब 1325 रुपए बिजली बिल आएगा। यानी इसमें करीब 170 रुपए की वृद्धि होगी।
नया टैरिफ दस अप्रैल से लागू होगा…
– राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को नए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। इस बार पांचों स्लैब में इजाफा किया गया है।
– नियामक आयोग के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि नया टैरिफ दस अप्रैल से लागू होगा।
– राज्य शासन ने 50 यूनिट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों पर नए टैरिफ आदेश के कारण कोई अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि का अनुदान देने के औपचारिक निर्णय लेने की सहमति चुनाव आयोग से मांगी है।
इससे पहले दो सालों में 9.5 और 10 फीसदी इजाफा किया गया था
फिक्स चार्ज भी बढ़ाए, गरीबों पर भी मुरव्वत नहीं
– पहले दो स्लैब में 5 और दूसरे में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। 101 से 300 यूनिट वाले स्लैब में अभी तक फिक्स चार्ज प्रति आधा किलोवाट 90 रुपए था। यह अब 100 रुपए होगा।
– यह उपभोक्ता द्वारा लिए गए कनेक्शन और कराए गए सेंक्शन लोड पर वसूला जाता है।
– बीपीएल परिवारों के लिए भी इस बार बिजली महंगी हो गई है। इनके लिए तय 30 यूनिट तक के स्लैब में प्रति यूनिट बिजली दर 2.90 से बढ़ाकर 3.10 रु. कर दी गई है।
टेंपरेरी कनेक्शन, हॉस्टल, मॉल सब पर असर
– मकान, सामाजिक आयोजनों, शादी आदि के लिए टेंपरेरी कनेक्शन लेने पर 7.90 की जगह अब 8.30
प्रति यूनिट वसूले जाएंगे
– यानी हॉस्टल, कोचिंग, ब्यूटी पार्लर, दुकान पर 7.55% इजाफा।
– स्ट्रीट लाइट 10.13%, मॉल के लिए 8.09 की जगह 8.50 रु.।
– नए टैरिफ में सबसे ज्यादा 13.32 फीसदी महंगी बिजली किसानों को सिंचाई के लिए पड़ेगी। उद्याेगों के लिए श्रेणी बिजली सबसे कम 5.02% महंगी ही की गई है। हालांकि किसानों को सबसिडी मिल सकती है।
मैं 300 यूनिट इस्तेमाल करता हूं तो कितना बिल
मेरे घर में डेढ़ टन का एक एसी है। दो किलोवाट क्षमता। मैं महीने भर में 300 यूनिट तक बिजली खपत करूंगा तो पहले तीन स्लैब के हिसाब से सिर्फ बिजली खपत के ही कुल 1628 रुपए होंगे। इस पर ड्यूटी के 27 रु. और दो किलोवाट लोड के फिक्स चार्ज के 400 रुपए जुड़ेंगे। फ्यूल चार्ज प्रति यूनिट 21 पैसे की दर से 63 रु.। बिल 2118 रु.। मीटर चार्ज अलग।भोपाल, इरोस टाइम्स: एमपी में बिजली इस बार फिर 9.48 फीसदी महंगी हो गई। घरेलू बिजली दरों में 7.8 फीसदी का इजाफा हुआ। 200 यूनिट बिजली खपत करने पर हर महीने अन्य चार्ज मिलाकर बिल तकरीबन 1155 रुपए आता था। नए टैरिफ के अनुसार इतनी ही खपत पर 7.82 फीसदी इजाफा हो गया है। अब हर महीने सभी चार्ज मिलाकर करीब 1325 रुपए बिजली बिल आएगा। यानी इसमें करीब 170 रुपए की वृद्धि होगी। नया टैरिफ दस अप्रैल से लागू होगा…
– राज्य विद्युत नियामक आयोग ने शनिवार को नए वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए नया टैरिफ ऑर्डर जारी कर दिया। इस बार पांचों स्लैब में इजाफा किया गया है।
– नियामक आयोग के सचिव शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि नया टैरिफ दस अप्रैल से लागू होगा।
– राज्य शासन ने 50 यूनिट तक के घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों पर नए टैरिफ आदेश के कारण कोई अतिरिक्त भार न पड़े, इसके लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक राशि का अनुदान देने के औपचारिक निर्णय लेने की सहमति चुनाव आयोग से मांगी है।
इससे पहले दो सालों में 9.5 और 10 फीसदी इजाफा किया गया था
फिक्स चार्ज भी बढ़ाए, गरीबों पर भी मुरव्वत नहीं
– पहले दो स्लैब में 5 और दूसरे में 10 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। 101 से 300 यूनिट वाले स्लैब में अभी तक फिक्स चार्ज प्रति आधा किलोवाट 90 रुपए था। यह अब 100 रुपए होगा।
– यह उपभोक्ता द्वारा लिए गए कनेक्शन और कराए गए सेंक्शन लोड पर वसूला जाता है।
– बीपीएल परिवारों के लिए भी इस बार बिजली महंगी हो गई है। इनके लिए तय 30 यूनिट तक के स्लैब में प्रति यूनिट बिजली दर 2.90 से बढ़ाकर 3.10 रु. कर दी गई है।
टेंपरेरी कनेक्शन, हॉस्टल, मॉल सब पर असर
– मकान, सामाजिक आयोजनों, शादी आदि के लिए टेंपरेरी कनेक्शन लेने पर 7.90 की जगह अब 8.30
प्रति यूनिट वसूले जाएंगे
– यानी हॉस्टल, कोचिंग, ब्यूटी पार्लर, दुकान पर 7.55% इजाफा।
– स्ट्रीट लाइट 10.13%, मॉल के लिए 8.09 की जगह 8.50 रु.।
– नए टैरिफ में सबसे ज्यादा 13.32 फीसदी महंगी बिजली किसानों को सिंचाई के लिए पड़ेगी। उद्याेगों के लिए श्रेणी बिजली सबसे कम 5.02% महंगी ही की गई है। हालांकि किसानों को सबसिडी मिल सकती है।
मैं 300 यूनिट इस्तेमाल करता हूं तो कितना बिल
मेरे घर में डेढ़ टन का एक एसी है। दो किलोवाट क्षमता। मैं महीने भर में 300 यूनिट तक बिजली खपत करूंगा तो पहले तीन स्लैब के हिसाब से सिर्फ बिजली खपत के ही कुल 1628 रुपए होंगे। इस पर ड्यूटी के 27 रु. और दो किलोवाट लोड के फिक्स चार्ज के 400 रुपए जुड़ेंगे। फ्यूल चार्ज प्रति यूनिट 21 पैसे की दर से 63 रु.। बिल 2118 रु.। मीटर चार्ज अलग।