नोएडा, इरोस टाइम्स: कितना अच्छा हो कि छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रेडियो और टीवी पर प्रोग्राम पेश करने की भी जानकारी दी जाए, इससे उनके अंदर कॉन्फिडेंस तो आएगा ही साथ ही उनको नयी-नयी जानकारियां भी मिलेगी और यही पहल की है “अपना स्कूल” ने जिनका मक़सद है स्लम एरिया और मानसिक रूप से पीड़ित बच्चों को शिक्षा देना और मुझे बहुत ख़ुशी है की मैं इस सामाजिक कार्य का हिस्सा बना, यह कहना था बारहवे “अपना स्कूल” की फॉर्मल इनॉग्रेशन पर फिल्म एक्टर मोहित मारवाह का। उन्होंने बताया की आज के बच्चे कल की दुनिया के रचियता है लेकिन गरीबी की वजह से उनकी बुनियादी जरूरते भी पूरी नहीं हो पाती, “अपना स्कूल” उनको शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और नोएडा में 12 अलग-अलग इलाकों की झुग्गी बस्तियों में लगभग 800 छात्रों को मुफ्त शिक्षा दे रहा है यह एक अच्छा काम है देश की प्रगति के लिए।
इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने कहा की यह बच्चे काफी इंटेलीजेंट तो है ही बस इनको आगे बढ़ाने की जरुरत है और हमारी कोशिश है की इन बच्चों के लिए खाना, ड्रेस, पुस्तकों के साथ साथ दिल्ली और उसके आस पास की जगहों में भ्रमण भी कराया जाए जिसके लिए हमने एक बस भी स्कूल के नाम से ली है जिससे यह बच्चे बारी-बारी से घूम सके। आज हम इन सभी बच्चों के लिए एक नया रचनात्मक केंद्र लॉन्च कर रहे हैं जिसमे इन्हें थिएटर, नृत्य, संगीत, फिल्म, पेंटिंग और समाज के महत्वपूर्ण लोगों द्वारा बातचीत जैसी रचनात्मक कलाओं के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान किया जाएगा। वे पहले से ही ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल, ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, मारवाह स्टूडियो और इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उद्योग द्वारा आयोजित ग्लोबल पत्रकारिता त्यौहारों का हिस्सा हैं।