Eros Times: भारत में टॉप ऑनलाइन स्किल गेमिंग ऑपरेटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन, ई-गेमिंग फेडरेशन (ईजीएफ) ने अनुराग सक्सेना को नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफीसर (सीईओ) बनाने की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति 1 नवंबर 2023 से प्रभावी होगी। अनुराग ईजीएफ में नए रणनीतिक लीडर के रूप में मैनेजमेंट टीम और नीतियां बनाने वाली टीम का नेतृत्व करेंगे। अनुराग ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री के लिए सुरक्षित, जिम्मेदार, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल बनाने के लिए ईजीएफ के सदस्य हितधारकों के साथ मिलकर काम करेंगे।
अनुराग राष्ट्रीय पर्यटन सलाहकार परिषद के नामांकित सदस्य और सेंटर फॉर इनसॉल्वेंसी एंड फाइनेंशियल लॉ में बोर्ड के सदस्य हैं। उन्होंने कॉरपोरेट्स और एनजीओ को अपनी पहुंच बढ़ाने, नीतियां बनाने और आम जनता से जुड़े दूसरे मामलों में सलाह दी है। वे एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (भारत) और एमबीए (अमेरिका) हैं। उन्होंने जीई कैपिटल, प्रूडेंशियल एश्योंरेंस, ड्यूश बैंक और क्रेडिट सुईस जैसी संस्थाओँ में वरिष्ठ प्रबंधन और सलाहकार के पदों पर दो दशक तक अपनी सेवाएं दी हैं।
ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर के तेजी से बदलते परिदृश्य में ईजीएफ की कमान संभालने में उनका रणनीतिक कौशल, अंतरराष्ट्रीयकरण का अनुभव, उभरती इंडस्ट्रीज का विस्तृत ज्ञान और सरकारी मामलों की गहरी समझ उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। अनुराग के कार्यों और उपलब्धियों को द वॉशिंगटन पोस्ट, बीबीसी, द डिप्लोमैट, टाइम्स ऑफ इंडिया, फाइनेंशियल एक्सप्रेस, संडे गार्जियन, द आर्गनाइजर और स्पैन में जगह मिली है।
ईजीएफ के सीईओ अनुराग सक्सेना ने अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री काफी जबर्दस्त और चुनौतीपूर्ण है। इस तेजी से उभरते हुए क्षेत्र में प्रवेश का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता। हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एवीजीसी सेक्टर को किए गए आह्वान से काफी उत्साहित हैं। मोदी ने भारत के डिजिटल भविष्य और आर्थिक प्रगति के लिए एवीजीसी सेक्टर के विकास को बेहद जरूरी बताया है। यह जिम्मेदारीपूर्ण गेमिंग को प्रोत्साहित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम विकसित करने के लिए काफी बेहतर समय है। मैं अलग-अलग हितधारकों के साथ काम करने और ईजीएफ की मजबूत गति को जारी रखने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ”
ईजीएफ के सचिव मलय शुक्ला ने कहा, “हम अनुराग के ईजीएफ में शामिल होने और विकास के अगले पड़ाव के लिए फेडरेशन की अगुवाई करने से काफी उत्साहित हैं। उनका रणनीतिक ज्ञान और कंपनी में ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम चलाने के मामले में उनकी क्षमता साबित हो चुकी है। इससे वह संस्थान के लिए जबर्दस्त ताकत बन चुके हैं। अपने नेतृत्व से बदलाव लाने की क्षमता और कंपनी की नीतियां बनाने में उनकी विश्वसनीयता से ईजीएफ भारत की ऑनलाइन स्किल गेमिंग इंडस्ट्री में अपना योगदान बढ़ाने के लिए तैयार है।”