मेडिकल सेवा के दिये बिना पंच केदार में मद्महेश्वर यात्रा राम भरोसे, पहले ही दिन सरकारी मेडिकल टीम मद्महेश्वर से लौटी
Eros Times: पंच केदार में द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर के कपाट 22 मई 2023 को वैदिक मंत्रोच्चार एवं पारंपरिक विधि-विधान के साथ भक्तों के दर्शनार्थ के लिए खोल दिए गए हैं। धाम पर स्वास्थ्य सेवा की समुचित व्यवस्था और सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम के नहीं होने से आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा राम भरोसे है।श्री मद्महेश्वर की यात्रा को सुगम बनाने के लिए शासन-प्रशासन की ओर से भरपूर योजना बनाई गई थी और यात्रियों के स्वास्थ्य के देखभाल की जिम्मेदारी सरकारी स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई थी और स्वास्थ्य कर्मियों को दुर्गम और सुदूर इलाके में सेवा देने के लिए भेजा था। लेकिन, कथनी और करनी का साक्ष्य बनता है श्री मद्महेश्वर धाम। विषम परिस्थितियों व सुविधाओं के अभाव में चिकित्सा सेवा देने में असमर्थता जताते हुए यात्रा के पहले ही दिन वापस लौट गई। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उठाए गए इस कदम से श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को चिकित्सीय सुविधा नहीं मिलने के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अब मेडिकल टीम के लौटने का विभाग से पूछे गए सवाल का उत्तर देते नहीं बन रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता से तो इस बार ऐसा लगता है कि श्री मद्महेश्वर धाम की यात्रा राम भरोसे ही है। मद्महेश्वर में ज्यादातर लोग ट्रैकिंग के जरिए ही आते हैं। 23 किलोमीटर लंबा टैक और मौसम के अनुरूप नहीं ढल पाने के कारण बहुत से यात्रियों को अनेकों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।ऐसी विकट पस्थितयों में मेडिकल सर्विस टीम का श्री मद्महेश्वर धाम में नहीं होना यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। वहीं सरकारी स्वास्थ्य टीम के इस रवैये पर स्थानीय लोगों से बात करके पता चला कि बीते 5 वर्षों से सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम श्री मद्महेश्वर धाम में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करती आ रही थी, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुगण भी राहत की सांस लेते थे। सिक्स सिग्मा की मेडिकल टीम 24×7 श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए तत्पर रहती थी।
बीते वर्ष सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम ने 1000 से भी ज्यादा यात्रियों को तथा स्थानीय लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कराई थी। इस साल सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस ने मुख्य तौर पर श्री बदरीनाथ, श्री हेमकुंड और श्री रुद्रनाथ में ही अपनी मेडिकल सेवाएं प्रदान कर रही है। मध्मेश्वर में सिक्स सिगमा की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के दिलों में भी अपनी जगह बनाई है। स्थानीय लोग आज भी उनकी प्रतीक्षा में है तथा उनकी कमी सभी यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को खल रही है।बता दें कि डाॅ. प्रदीप भारद्वाज के नेतृत्व में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस ने 2018 में श्री मद्महेश्वर धाम पर स्वास्थ्य सेवाएं देनी शुरू की थी। मेडिकल शिविर का तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने किया था। विषम परिस्थितियां होने के बावजूद सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम के सदस्यों ने उस दौरान अद्म्य साहस और अद्वितीय सेवा का परिचय देते हुए नए आयाम स्थापित किए। उस समय रास्ता भटकने के कारण जंगल में गुम हुए यात्री का टीम के सदस्यों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सिक्स सिग्मा का नाम रोशन किया।