नोएडा:EROS TIMES: नोएडा के सोरखा सैक्टर 115 एवं सै0 76 की आदित्य सेलेब्रेटी सोसाईटी में जनदीक के कई सोसाईटियों के पदाधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुचने पर माननीय मंत्री का फूल मालाओं व बुके भेंट देकर स्वागत किया गया है। क्षेत्र की जनता ने माननीय मंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
सोरखा गांव व कालोनी के लोगों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कालोनी में प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत बिजली के कनेक्षन नही, पुराने ट्रासंफारम जो खराब पड़े है उनको ठीक करायें जायें।
सड़को का निर्माण कार्य करायें, बच्चों के खेलने के लिए पार्क, निमार्णाधीन स्टेडियम के अधूरा कार्य पूरा कराया जायें। सोरखा में बारात घर का निर्माण, पंचायत घर की मूलभूत सुविधायें मुहैया करायी जायें और बाल्मिकी समाज के लिए भी नया सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कराने के बारे में अवगत कराया गया है।
सै0 70, से लेकर 78 तक 7ग् एक्सप्रेस जनिथ सोसईटी के जनप्रतिनिधि उपस्थित हें और वहां की सोसाईटियों की मुख्य समस्याएं सीवर लाईन को प्राधिकरण के मेन लाईन से जोडना, रोड जो टूटी हुई है सभी सडकों को बनवाया जायें। स्ट्रीट लाईट काफी लम्बें समय तक खराब रहती है उनको जल्दी ठीक कराया जायें।
सै. 76 के अंदर पार्क न होना जो है भी तो उनका रख रखाव ठीक ढंग से नही है। बिल्डर्स की समस्याओं को बताते हुए कहा कि प्रााधिकरण इन्हें जल्द से जल्द एनओसी प्रदान करें जिससे बिल्डर्स बायर्स की रजिस्ट्री कर सकें बिल्डर्स बायर्स से अवैध बसूली कर रहें है। जिस पर प्राधिकरण को ध्यान देने की जरूरत है।
डा0 महेष शर्मा ने सोरखा व कालोनीवासियों को विष्वास दिलाया कि आपके द्वारा जो भी समस्याएं रखी गयी है उनका जल्द से जल्द निस्तारण करेंगें। जल्द ही यहां पर बिजली विभाग द्वारा कैम्प लगाकर नये कनेक्षन वितरण किये जायेगें। नाली, सडक खडंजा बनाने के लिए जल्द ही अपनी निधि से प्रषाासन के सहयोग से इन कार्यो को किया जायेगा। स्टेडियम एवं बारात घर के कार्यो को अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि इसका जल्द ही निरीक्षण कर सभी उपरोक्त कार्यो को शुरू कराया जायेगा।
मा0 मंत्री ने देश व प्रदेश की सरकार गरीबों व असहाय व सभी वर्गो को एक समान रख कर विकास कार्य कर रहें है जो जनता तक सीधे सीधे तक पहुुंच रहें है। हमें आशा ही नही विश्वास है कि जनता तक सभी योजनाएं पहुच रही है और क्रियान्वित हो रही है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है।
सै0 16 आटो मार्केट एसोसिएषन ने माननीय मंत्री का अभिनन्दन समारोह किया जिसमें माकेट एसोसिएषन अध्यक्ष इन्द्रपाल द्वारा स्वागत किया गया।सै.16 मार्केट एसोसएिसन के बिजली की समस्याओं से अवगत कराया कि समय रहते इसकों ठीक नही कराते, पीने के पानी की कोई भी व्यवस्था नही है।
अवैध पार्किंक की बहुत बडी व्यवस्था है सै0 के अंदर नाली बनायें जायें और सीवर लाईन जो आज तक नहीं डाली गयी है। सफाई व्यवस्था नही है। मा0 मंत्री ने कहा कि जल्द से जल्द समाधान करायें।
वहां उपस्थित सभी लोगों को माननीय मंत्री ने अभिवादन व धन्यवाद किया। कार्यक्रम में उपस्थित राकेष शर्मा, विजय भाटी, संजय बाली, मनोज गुप्ता, प्रमोद बहल, लोकेष यादव, चन्दगीराम यादव, महेन्द्र शर्मा, रामनिवास यादव, रवि यादव, सुनील यादव, आलोक शर्मा, कालू शर्मा, राजेष, युद्ववीर सिंह, सुशिल बहुगुना, विवेक सिंह, रूद्रेष सिंह, संदीप कुमु भटनागर, ओ0 पी0 सिंह, महेष शर्मा महामंत्री, चमन अवाना, इन्द्रपाल सिंह, संजीव त्यागी, मोहन राघव, सतेन्द्र सिंह, पवन सैनी, संजय चौहान, अतुल कुमार, महेनद्र डंग, विजय गुलाठी सुशिल कुमार सहित सैकडों व्यापारी उपस्थित रहें।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…