Eros Times: अब जब दुनिया में वक्त की जरूरत के अनुसार खुद को ढालना और नए-नए आविष्कार करना सफलता का सूत्र बन गया है, ऐसे समय में इस आधुनिक डिजिटल कलर प्रिंटिंग प्रेस को लोगों की मौजूदा जरूरतें पूरी करने के लिए बनाया गया है, यह आपके भविष्य के सफर को सशक्त बनाती हैं
एक ऐसी दुनिया में, जहां कारोबार में सफलता वक्त की जरूरत के अनुसार खुद को ढालने और आविष्कार पर निर्भर करती है, मिनोशा इंडिया लिमिटेड ने रिकोह-प्रो सी 9500 और रिकोह प्रो सी7500 डिजिटल कलर प्रेस लॉन्च की है, जिसे आज की चुनौतियों और कल के अवसरों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। ये नेक्सट जेनरेशन सिस्टम अपनी आधुनिक तकनीक, ऑटोमेशन और टॉप क्वॉलिटी के साथ कारोबारियों को अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम बनाएगा। इन प्रॉडक्ट्स के साथ मिनोषा कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर का भी शुभारंभ किया गया है। यह एक्सपीरियंस सेंटर उपभोक्ताओं को इन प्रॉडक्ट्स की गहन जानकारी देने के लिए बनाया गया है। यहां उपभोक्ता अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लाइव टेस्टिंग कर नए-नए प्रयोग कर सकते हैं। यह आधुनिक कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर सभी जरूरी सुविधाओं से लैस हैं और यहां यूजर्स को इन मशीनों के सभी फीचर्स का पूरा अनुभव करने की अनुमति मिलती है।
मिनोशा इंडिया लिमिटेड में प्रबंध निदेशक श्री अतुल ठक्कर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “आज हम प्रिंटिंग के युग में बड़े बदलाव देख रहे हैं, रिकोह प्रो सी9500 और रिकोह प्रो सी7500 केवल प्रिंटर ही नहीं हैं; यह आपके कारोबार के भविष्य के लिए निवेश है। मिनोशा इंडिया लिमिटेड और रिकोह को इन प्रॉडक्ट्स को लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है, जो प्रिंटिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने के साथ उसकी प्रभावशीलता और गुणवत्ता भी बढ़ाएंगे। आजकल के तेजी से बदलते हुए कारोबारी माहौल में उत्कृष्टता की राह पर आपका हमसफर हैं, जो आपको प्रतियोगिता के दौर में आगे रखेंगे। इन प्रॉडक्ट्स को अपनाकर आप अपने कारोबार का विकास करने के लिए निवेश करेंगे। हमें आपके साथ बदलाव के इस सफर का हिस्सा बनने में बेहद खुशी होगी।“
रिकोह कंपनी लिमिटेड में रिकोह ग्राफिक कम्युनिकेशंस बीयू कॉरपोरेट ऑफिसर श्री कोजी मियाओ ने कहा, “मिनोशा के साथ हमारी साझेदारी नए-नए आविष्कारों के साथ एक्सिलेंस के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता की झलक पेश करती है। रिकोह प्रो सी9500 और रिकोह प्रो सी7500 प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में लगाई गई छलांग का प्रतीक है। यह आजकल के तेजी से बदलते जमाने में कारोबारियों को अपने बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का साधन मुहैया कराते हैं। मिनोशा के साथ हमें कंपनियों को अगली पीढ़ी की क्षमताओं से लैस कर काफी खुशी हो रही है। हम उन्हें असाधारण क्वॉलिटी के साथ भविष्य में सफलता हासिल करने का सीधा रास्ता दिखा रहे हैं। डिजिटल प्रिटिंग के क्षेत्र में दुनिया भर में बेहतरीन प्रॉडक्ट बनाने के लिए हम साथ मिलकर अपनी क्षमता से बढ़कर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इससे हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे उपभोक्ता हमेशा भीड़ से आगे रहें।”
सफलता के लिए आधुनिक तकनीकों को सामने लाना
रिकोह प्रो सी9500 और रिकोह प्रोसी7500 केवल प्रिंटिंग प्रेस ही नहीं है, यह आधुनिक सिस्टम हैं, जो आपके कारोबार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। मजबूत बुनियाद पर बनाए गए ये सिस्टम ऑटोमेशन, पूर्वानुमान लगाने की क्षमता और क्वॉलिटी ऑफर करते हैं, जो इंडस्ट्री में बेमिसाल है।
एक मजबूत और इस्तेमाल करने में आसान प्रिंट कंट्रोलर के साथ आप अपनी प्रॉडक्टिविटी और प्रभाव क्षमता बढ़ा सकते हैं। रिकोह प्रो सी9500 और रिकोह प्रो सी7500 मीडिया की विशाल रेंज को सपोर्ट करते हैं। इससे आप डिजिटल प्रिंटिंग की किसी भी श्रेणी के लिए इस प्रिंटर का प्रयोग कर सकते हैं। नई सीरीज में कई बिल्ट इन टेक्नोलॉजीज शामिल हैं, जो उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें एक जैसे कलर और शानदार क्वॉलिटी देना सुनिश्चित करती हैं।