Eros Times: नोएडा: हमेशा सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करने वाले और हर 3 माह में स्वम् रक्तदान कर उदाहरण सभी समक्ष उदारहण पेश किया नोएड़ा मे रहने वाले फोनरवा उपाध्यक्ष पवन यादव का मानना है कि रक्त ऐसी चीज है इसे बनाया नही जा सकता और हर रोज लाखो लीटर रक्त की जरूरत होती है और वह सब हम सबके दान करने से ही पूरी होती है।
पवन यादव का कहना है कि मेरी धमनियो में रक्त बहता रंहे और किसी की जान बिना रक्त के चली जाए तो फिर मेरे शरीर मे रक्त नही पानी है, फिर मेरे अंदर इंसानियत जिंदा नही है।
आंकड़ों के मुताबिक यदि हर स्वस्थ मानव वर्ष में सिर्फ एक बार भी रक्तदान कर दे तो रक्त की कमी न हो लेकिन हम रक्त का महत्व तब समझते है जब हमारा अपना कोई रक्त के अभाव में होता है और हमें चारो तरफ ढूंढने पर भी रक्तदाता नही मिलते ब्लड बैंक में रक्त नही मिलता तब अपने आप से पूछिए आपने कितनी बार रक्तदान किया है।
लगातार कोविड काल 2020-21 में भी 3 -3 बार रक्तदान किया है कोशिश यही रहती है कि वर्ष में कम से कम 4 बार रक्तदान कर दू और यदि ईश्वर ने स्वास्थ्य ठीक ठाक रखा तो कम से कम 100 बार रक्तदान करूँ।
इसीलिए जब भी 3 माह पूरे होते है सोशल मीडिया पर डाल देता हूं ताकि किसी भी जरूरत मंद के काम आ सके। कोई भी काल करे तो कम से कम NCR में तो जाकर उपलब्ध करा सकूं।
मैं सभी से अपील करता हु आइये हम सब कम से कम वर्ष में 3 बार रक्तदान जरूर करे और अपने देश को रक्त के मामले में सम्रद्ध बनाये।