Eros Times: गाजियाबाद लायंस क्लब नोएडा की ओर से प्रेसिडेंट लायन पूनम गुप्ता की अध्यक्षता में लायंस आई हॉस्पिटल गाजियाबाद में डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर लायंस आई हॉस्पिटल के सभी 9 डॉक्टरों जिनमें लायन डॉक्टर ए. वी. जैन, डॉक्टर निकिता तोमर, डॉ प्रसन्लता लाल, डॉ आदित्य सिंह निगम, डॉ राघव गर्ग, डॉ सुमित कुमार, डॉक्टर पारूल अग्रवाल, डॉक्टर जैनेंद्र कुमार, डॉ अंकुर त्यागी के अतिरिक्त लायंस क्लब नोएडा के डॉक्टरों में डॉ लीना चौहान, डॉ निधि शर्मा, डॉक्टर निमेष कुमार, डॉ मोना गुप्ता को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
लायंस आई हॉस्पिटल के मुख्य प्रबंधक लायन सी. पी. अग्रवाल, सचिव लायन सुनील गॉड,आई कैंप व्यवस्थापक एम.पी. सिंह और एवं रविंद्र को भी सर्टिफिकेट और उपहार के साथ सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब नोएडा ने उनकी मानवता और निस्वार्थ सेवा के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की, इसी के साथ साथ हॉस्पिटल के सभी पैरामेडिकल सेवा कर्मियों को और मरीजों को फल प्रदान किये गये।इस अवसर पर सदस्य लायन उमेश कुमार, लायन पी. के. गुप्ता, लायन प्रभा गुप्ता, लायन राजेश सिंघल, लायन साधना सिंघल, लायन सी.एस. भोगल, लायन अरुणा बंसल, कोषाध्यक्ष लायन अन्नू गुप्ता , लायन अनीता सिंह , लायन डॉक्टर मनीषा शर्मा उपस्थित रहे और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और टीम का उत्साहवर्धन किया।