नोएडा/EROS TIMES : जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जनसामान्य का आव्हान करते हुए जनपद में जो गुण्डे वर्तमान में जिला बदर हैं उनके संबंध में जन सामान्य से फीडबैक मांगी है, ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जा सके। उन्होंने वर्तमान में जिला बदर गुंडों की जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू उर्फ कपूर पुत्र रणधीर सिंह निवासी नट मडैया थाना कासना , अर्जुन पुत्र रोदान नट निवासी नट मड़ैया थाना कासना, दीपक उर्फ हापड़ पुत्र बलवीर निवासी रनौली लतीफ पुर थाना जारचा ,ओम प्रकाश उर्फ ओमन पुत्र महेश निवासी रामपुर खादर थाना दनकौर, हरेंद्र पुत्र जीतराम निवासी कनारसी थाना दनकौर, भारत पाल पुत्र राजेंद्र निवासी मिर्जापुर थाना दनकौर, संजीव यादव पुत्र स्वर्गीय श्री रामाशीष निवासी निठारी सेक्टर 31 नोएडा, अमित पुत्र श्री मुनि पाल निवासी ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर, कमल पुत्र मुनीराम निवासी ग्राम दादूपुर थाना दनकौर, विकास पुत्र संजू जाटव उर्फ संजय निवासी ग्राम नंगली थाना सेक्टर 39 नॉएडा, अभिलाष पुत्र वीर सिंह निवासी गली नंबर 6 सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39, सौरभ पुत्र सुभाष निवासी बढ़पुरा थाना दादरी, कासिम पुत्र आस मोहम्मद निवासी नूरपुर थाना जारचा, लीलू पुत्र मेघन निवासी गिरधरपुर थाना ग्रेटर नोएडा, सगीर पुत्र बशीर निवासी करौंदा थाना जारचा, वाजिद पुत्र मेहर उद्दीन निवासी शादीपुर छिड़ौली थाना बादलपुर, सतीश उर्फ तोता पुत्र अवध बिहारी निवासी मौ. खारी कुआं कस्बा व थाना दादरी, मोनिका पुत्र रणवीर उर्फ लाला निवासी कनारसी थाना दनकौर, शादीराम पुत्र फिरेराम निवासी बादौली थाना नॉलेज पार्क, मुस्तकीम पुत्र गिल्लन निवासी झुग्गी सेक्टर 10 नोएडा , अमित पुत्र सुखबीर निवासी कलोंदा थाना जारचा, शांतनु पुत्र जगमाल निवासी बम्बाबड थाना बादलपुर, योगी पुत्र देवेंद्र निवासी झुप्पा थाना जेवर, अमित पुत्र दिगंबर निवासी गुलावटी थाना जारचा, योगेंद्र उर्फ जोगी पुत्र तेजवीर निवासी बिश्नौली थाना बादलपुर, नानक चंद पुत्र लखमी निवासी बम्बाबड थाना बादलपुर जिला बदर हैं । संबंधित जिला बदर यदि जनपद में प्रवास करते हुए पाए जाते हैं तो जिला बदर व्यक्तियों के बारे में कोई भी जनपद वासी अपने संबंधित थाना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला प्रशासन एवं वार रूम पर अवगत करा सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और संबंधित जिला बदर गुंडे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाही प्रस्तावित की जाएगी
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…