Eros Times: दिनांक 02.06.2023 को आनन्द बर्धन अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गे्रटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गे्रटर नौएडा प्राधिकरण के कार्यालय में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया ।प्राधिकरण के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के वरि0 उपाध्यक्ष मुकेश कक्कड नेअवगत कराया कि इकोटेक में पानी की टंकी का रखरखाव न होने के कारण हालत दयनीय होती जा रही है, टंकी के आस-ंपास रेहड़ी-ंपटरी बाजार वालों द्वारा लगभग 2 दर्जन दुकाने खोल ली है । अतः पानी की टंकी तथा पार्क को दुरूस्त किया जाए तथा अतिक्रमण को भी हटाया जाए उद्योग केन्द्र-ं इकोटेक-ंगे्रटर नौएडा में सड़कें टूटी हुई है । उद्यमियों से पुराने आवंटन पर रू0 550/-ंप्रति वर्गमीटर अतिरिक्त सरचार्ज माॅगा जा रहा है इसे न मांगा जाए ।उद्यमियों से 2.5 प्रतिशत लीज रेंट लिया जा रहा है जबकि वर्तमान में बेसिक दरें काफी ब-सजय़ चुकी है। अतः लीज रैंट 1 प्रतिशत किया जाए ।5-ंउचय गे्रटर नौएडा में सी.आई.सी. से संबधित फाईलों का निस्तारण ए.सी. ई.ओ. स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाता है, जिसमें माह का समय लगता है,। अतः गे्रटर नौएडा में भी नौएडा प्राधिकरण की भाॅति सी.आई.सी.से संबधित फाईलों का निस्तारण सहा. महाप्रबन्धक/ओ0एस0डी0 के स्तर पर ही निपटान करवाया जाए। उद्योग केन्द्र-ंइकोटेक-ं में पानी के बिल भेजे जा रहे हैं जबकि वहाॅ पर अभी तक पानी की पाईप लाईन तक नही बिछाई गई है, अतः उक्त स्थानों में पानी की लाईन बिछाई जाए तथा विभाग द्वारा जारी किये गये पानी के बिलों को निरस्त किया जाए।उपरोक्त समस्याओं को सुनने के पश्चात अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये किउद्यमियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए।बैठक में एनईए वरि0 उपाध्यक्ष मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष अजय सरीन सचिव मयंक गुप्ता, के साथ-ंसाथ संदीप विरमानी प्रदीप अग्रवाल अरविन्द शर्मा सम्मिलत थे ।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…