Eros Times: घुमारवीं में जिला स्तरीय ग्रीष्म महोत्सव 5 से 9 अप्रैल 2024 तक मनाया जाएगा। यह जानकारी उप मंडल अधिकारी गौरव चौधरी ने मेले के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय ग्रीष्म महोत्सव को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अधिक से अधिक गतिविधियों को इस मेले में जोड़ा जाएगा |
ताकि अधिक से अधिक लोग मेले में सम्मिलित हो सके।उन्होंने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समितियां बनाई जाएगी। मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि यह मेला घुमारवीं की एक पहचान है और लगभग 1985 से मनाया जा रहा है इसके इस पुराने स्वरूप को बनाए रखना हमारा दायित्व है मेले का आयोजन हर वर्ष 5 से 9 अप्रैल को किया जाता है इस मेले को पुराने समय से ही पशुओं की मंडी से जोड़कर देखा जाता है ।
उन्होंने नगर परिषद को मेला स्थल की साफ सफाई तथा उचित स्थान पर कूड़ा दान रखने के निर्देश दिए और कहा कि मेले में साफ सफाई के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग तथा इलेक्ट्रिसिटी विभागों को भी निर्देश दिए कि वह अपनी सेवाओं में कोई लापरवाही ना दिखाएं तथा समय रहते सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारी को पूर्ण कर लें।
इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा पार्षद कपिल शर्मा, मीडिया सलाहकार राजीव शर्मा, पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष सतपाल प्रकाश महाजन रविंद्र सिंह लिली तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे |