नोएडा:EROS TIMES: दिनांक 24.04.2018 को बी0 एन0 सिंह, जिलाधिकारी, जिला गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में सूरजपुर में हुई जिला उद्योग बन्धु की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के महासचिव वी0के0सेठ जी ने निम्नलिखित समस्याएं रखी ।
1-प्रोवेजनल बिल- मार्च माह में विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियों को प्रोवेजनल बिल बनाकर भेजे जाते हैं, वर्तमान में उद्यमियों द्वारा वि़द्युत देयताओं का देय तिथि से पहले ही भुगतान कर दिया जाता है ।
इस पर अधीक्षण अभियंता राकेश कुमार राणा ने कहा कि हमारे द्वारा आर्डर पास कर दिये गये है कि उद्यमियों से जबरदस्ती पो्रवेजनल बिल जमा करने का दबाव न बनाया जाए, यदि कोई उद्यमी अपनी स्वेच्छा से जमा कराना चाहता है तो करवा सकता है। इस आदेश से विभाग के तारगेट में काफी सुधार हुआ । साथ ही उन्होनें कहा कि इलैक्ट्रीसिटी में छूट का लाभ दिये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
2-भूखंड सं0 63, ईकोटेक-।, एक्सटेंशन-। गे्रटर नोएडा के संबध में- उक्त भूखंड में 30-40 फीट गहरे गड्ढे है जिन पर निमार्ण करना संभव नही है। अतः हमारा अनुरोध है कि प्राधिकरण को निर्देश दिए जाएं कि उक्त भूखंड के गड्ढों को समतल कर या अन्य किसी सैक्टर में उद्यमी को भूखंड आवंटित कर कब्जा देने की कृपा करें ।
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि उक्त भूखंड पर इकाई लगाना संभव नही है अतः गे्रटर नौएडा प्राधिकरण इस प्लाट के एवज में आवंटी को दूसरा भूखंड आवंटित करे ।
3-अतिक्रमण:- औद्यौगिक क्षेत्रों में ठेहली, खोमचे, पटरी बाजार, झुग्गी-झोपड़ी आदि द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण कर दिया गया है । औद्यौगिक इकाईयों में माल लाना ले जाना तो दूर इकाई के अंदर पैदल प्रवेश करना तक दूभर हो जाता है ।
इस पर विशेष कार्याधिकारी, नौएडा विकास प्राधिकरण श्री नवीन कुमार सिंह जी ने कहा कि औद्यौगिक क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसके बावजूद अतिक्रमण हटाने अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है ।
4-सफाई एंव नलियों से संबधित :- अधिकांश औद्यौगिक सैक्टरों में जगह-जगह कूडे आदि के ढ़ेर लगे हुए है, छोटे तथा मेन नाले कूडे से भरे है
इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि डंपिग ग्राउड का विरोध होने के कारण कूडे का निस्तारण नही हो पाया था, साफ-सफाई की जिम्मेदारी प्राधिकरण, आम नागरिकों, उद्यमियों सभी की है । अतः किसी को भी कूडा डंप करने का विरोध नही करना चाहिए । प्राधिकरण अपनी पूर्ण जिम्मेदारी से कुछ ही दिनों में औद्यौगिक सैक्टरों से कूडे का निस्तारण करवा देगा ।
बैठक में नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के महासचिव वी0के0सेठ, वरि0 उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, उपाध्यक्ष ,मो0 इरशाद,, सह सचिव पियूष मंगला, के साथ-साथ, सुभाष सिंधल, राकेश गुप्ता, अतुल वर्मा, गगनदीप सिंह, एच0के0गौतम, एस0एन0शर्मा ,नरेन्द्र रावत मौजूद थे ।