नोएडा/EROS TIMES : जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्वक ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से बडे़ स्तर पर अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये असमाजिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये अवगत कराया है कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही में वर्तमान तक 12 देसी तमंन्चे, 14 जिन्दा कारतूस जब्त किये गये है। इसी प्रकार 909 ली0 अवैध शराब बरामद करते हुये 16 व्यक्तियों को जेल भेंजा गया है। इसी प्रकार धारा 151 द0प्र0स0 के तहत 142 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 107/116 द0प्र0स0 के तहत 182 व्यक्यिों को नोटिस जारी किया गया है और 144 व्यक्तियों को इस धारा के तहत पाबन्द किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान 3 लोगांे पर गैंगस्टर लगाया गया है और 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 37 व्यक्तियांे पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही प्रस्तावित है।
निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही के दौरान 61 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेंजा गया है। वर्तमान तक 567 हिस्ट्रीशीटरांे की चैकिंग की गयी है। डीएम ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान असमाजिक तत्वांे एवं गडबड़ी फैलाने के उद्देश्य से 238 सराय, होटल एवं धर्मशालाओं की अभियान चलाकर चैकिंग की गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में नगर निकाय के मतदान को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक कराने के उद्देश्य से नगर क्षेत्रांे में शस्त्र लाईसंेस जमा कराने की कार्यवाही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से की जा रही है। डीएम ने यह भी बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति तक बडे़ स्तर पर निरोधात्मक कार्यवाही जारी है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…