गाजियाबाद। खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद में निवास करने वाली सैकड़ों माताओं और बहनों को एस. एस. इंटरनेशन स्कूल अनिल विहार में उम्मीद फाऊंडेशन के माध्यम से सैनेट्री पैड का वितरण कराया।
Eros Times: उम्मीद फाऊंडेशन की शांती श्रीनिवास ने बताया कि किस प्रकार महावारी के समय कपड़ा प्रयोग करने से अनेक बीमारियां महिलाओं के शरीर में प्रवेश कर जाती हैं, इसलिए महावारी के समय कपड़े का प्रयोग न करके सैनेट्री पैड का प्रयोग किया जाए और सैनेट्री पैड का प्रयोग किस प्रकार किया जाए जिससे अनेक गंभीर बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखा जाए।
भाजपा राष्ट्रीय मीडिया सदस्य ओबीसी मोर्चा देवेन्द्र यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी माताओं बहनों से निवेदन किया गया कि इस बहुमूल्य जानकारी को आस पड़ोस में रहने वाली सभी महिलाओं को दें जिससे सैनेट्री पैड प्रयोग के फायदे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिल सकें और उनको गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित माताओं बहनों और टीम के सभी साथियों का धन्यवाद किया।