EROS TIMES: जन शरणम् संस्था द्वारा या निशुल्क भोजन एवं शुद्ध पेय जल वितरण का आयोजन किया गया। बदरपुर दिल्ली में किए गए इस आयोजन में लगभग 400 लोगों ने खाना खाया और भीषण गर्मी में ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझाई। ये सेवा जन सहयोग के माध्यम से चलती है। इस बार विभोर श्रीवास्तव के द्वारा सहयोग किया गया। संस्था की तरफ से उनको धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसमें MAAC फरीदाबाद हमारा skilling पार्टनर बनकर हमें सहयोग करता है। इस मौके पर स्क्रॉल वेब के डायरेक्टर सुशील साहनी, अग्रिम समाज सेवक सुंदरम सिंह, सीता, मीरा नेगी, सुलेना कुमारी, सलीता कुमारी, रामांशु वर्मा मौजूद रहे। विभोर श्रीवास्तव ने अपने हाथों से लोगो को खाना बाटा। इस मौके पर उन्होंने खाने के स्वाद एवं बनाने वालो की भी तारीफ़ की। उनका यह विचार की सबको इसके लिए आगे आना चाहिए जिससे रोड पर व्यक्तियों को भी सहयोग से खाना और शीतल जल मिल सके।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…