EROS TIMES: नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की हेड टीचिंग एण्ड लर्निंग सुषमा रतूड़ी, वाइस प्रिंसिपल चेतना सहगल के साथ सोनाली प्रकाश ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वहीं कार्यक्रम के दौरान नई शिक्षा पद्धति के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विचार प्रकट किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सुषमा रतूड़ी ने बताया कि छात्रों में किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी होना जरूरी है। प्रतिस्पर्धा के वर्तमान दौर में छात्र सिर्फ किताबी कीड़ा बन कर रह जाते हैं, जबकि कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम में छात्रों को किताब के साथ सामाजिक एवं व्यावहारिक गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। वहीं चेतना सहगल ने कहा कि अधिकाधिक अंक पाने की चाहत में छात्र अपने कौशल और ज्ञान से पिछड़ जाते है। छात्रों ने समग्र विकास के लिए व्यावहारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद का ज्ञान होना भी जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कैम्ब्रिज पद्धति पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी सलाम नमस्ते नई शिक्षा पद्धति एवं अन्य किसी भी प्रकार के सकारात्मक बदलाव को आम लोगों तक लाने की कोशिश करती रहेगी।