नॉएडा 28 मार्च 2017: क्लोउडटिक्स बिज़ इंडिया वेंचर्स ने इम्पीरियल कॉलेज ऑफ़ लन्दन एंड मीडिया गुरु ने स्टार्ट अप्स को नई दिशा दिखने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया ताकि भारत के स्टार्ट अप्स को नई दिशा दिखाई जा सके. इसके साथ साथ दा इन्टरनेट कॉलेज, कॉलेज ऑफ़ स्टार्ट अप्सकी भी घोषणा की. यह घोषणा क्लोउडटिक्स बिज़ इंडिया वेंचर्स के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा पूर्व वाईस चांसलर यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली प्रोफेसर दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से की।
संजय शर्मा ने कहा की हमारा उद्देश्य है की हम को न नई दिशा दिखाएँ और जो युवा ऐसी रेवोल्यूशनरी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें प्रोत्साहितव शिक्षित करें ताकि हमारे देश का नाम हर क्षेत्र में आगे हो सके. प्रोफेसर दिनेश सिंह ने कहा की यह एक अनूठा कॉलेज होगा जो ज्ञान विज्ञानं और आत्मज्ञान के जगत में प्रभाव लाना चाहता है जिससे समाज में मजबूती आये।