थाना फेस 3 पुलिस द्वारा 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 10,000/-रुपये नकद , 01 अवैध चाकू व घटना प्रयुक्त कार वैगनआर बरामद ।
Eros Times: अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.12.2023 को वादी की दुकान (रेहडी) ममूरा से मोमोज लिये , मोमोज के पैसे न देकर उसके साथ मारपीट कर दोनो आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार | कब्जे से अवैध चाकू और 10 हजार रुपए नगद बरामद धमकी और मारपीट की घटना को अंजाम देकर आसानी से दोनो आरोपी हुए थे फरार| सेक्टर फेस 3 थाना पुलिस ने विशाल और सचिन नाम के दोनो आरोपियों को ममूरा चोक के पास से किया गिरफ्तार |