
Eros Times: प्रताप नगर मे सांकेतिक विजय दशमी के उत्सव पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे 2 किलोमीटर के पथ संचलन से समाज मे सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। जहां से पथ संचलन की वाहनी निकली वहा समाज के बंधुओ ने भारी मात्रा मे पुष्प वर्षा की।
कार्यक्रम मे नगर संघचालक दीपक राम के नेतृत्व मे नगर कारवाह हरिपाल जी के साथ नगर कारकारणी एवं भाग के सभी स्वम सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे महानगर सह प्रचार प्रमुख मान दुर्गेश का बोधिक उद्बोधन हुआ। उन्होने संघ के उदेश्य और धैय का स्मरण करवाया एवं विजय दशमी के महत्व के बारे मे स्वम सेवकों को अवगत करवाया।