EROS TIMES: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर के एक गोदाम से 200 किलो कोकीन पकड़ी है। इसकी कीमत 2,000 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है। यह ड्रग्स नमकीन के पैकेट्स में छुपाई गई थी। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस पूरी योजना का मुखिया लंदन भाग गया है। पुलिस अब तक 7,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ चुकी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करोड़ों की कोकीन के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कोकीन नमकीन के पैकेट में छुपाकर लाई जा रही थी। इस रैकेट में कोकीन की डिलीवरी और सौदेबाज़ी एक कोड वर्ड के जरिए होती थी, और यह कोड वर्ड 100 रुपये के नोट का नंबर था।
जब भी कोकीन की खेप किसी जगह पहुंचती थी या कोई व्यक्ति उसे लेने आता था, तो उसे पहले 100 रुपये के नोट का नंबर बताना पड़ता था। यह नंबर ही उनके बीच पहचान और लेन-देन का कोड था।
पुलिस ने जब RBI से उस 100 रुपये के नोट के बारे में पता लगाया, तो पूरा मामला खुल गया। ये लोग इसी नोट के नंबर के ज़रिए खेप की पहचान और डिलीवरी को अंजाम दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि इस तरह का कोड वर्ड इस रैकेट में शामिल सभी लोगों को पता था, ताकि वह एक-दूसरे को पहचान सकें और कोकीन का लेन-देन सुरक्षित तरीके से कर सकें।