नोएडा:EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा डासिंग आइडल सीजन-वन का आगाज कर रहा है।
आगामी शुक्रवार और शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रतिभावान युवा डांसिंग आइडल सीजन-वन के माध्यम से अपनी हुनर का जादू विखेरेंगे।
यह कार्यक्रम देश की छुपी प्रतिभाओं को पहचान दिलाने में कारगर सिद्ध होगी।
आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने बताया कि डासिंग आइडल सीजन-वन डांस प्रेमियों के लिए फांउडिंग स्टोन का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि आईएमएस द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में श्यामक डावर ट्रूप निर्णायक की भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को देश भर से आए डांसिंग लवर अपना ऑडिसन देंगें, जिसमें से टॉप 20 डांसर को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा। शनिवार को डांसिंग आइडल सीजन-वन के विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन प्रख्यात कत्थक नर्तक पद्मविभूषण पं. बिरजू महाराज की पुत्री अनिता कुलकर्णी के तत्वाधान में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में बतौर निर्णायक शिंजनी कुलकर्णी भी हिस्सा लेंगी।